Ind vs Aus: 100वें वनडे मैच को कभी नहीं भूल पाएंगे एरॉन फिंच, बना दिया ये बेहद खराब रिकॉर्ड

Ind vs Aus: भारत के खिलाफ पहला वनडे मैच फिंच के लिए वनडे करियर का 100वां मैच था, लेकिन इस मैच में वो खाता भी नहीं खोल पाए।

By सुमित राय | Updated: March 2, 2019 15:19 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत के खिलाफ पहला वनडे मैच फिंच के लिए वनडे करियर का 100वां मैच है।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100वें वनडे मैच में डक पर आउट होने वाले फिंच तीसरे बल्लेबाज बने।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारत के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में केवल 8 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच का खराब फॉर्म वनडे सीरीज में भी जारी रहा। भारत के खिलाफ पहला वनडे मैच फिंच के लिए वनडे करियर का 100वां मैच है, लेकिन इस मैच में वो खाता भी नहीं खोल पाए। फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 वनडे खेलने वाले 29वें खिलाड़ी बन गए हैं।

भारत के खिलाफ इस मैच में फिंच उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने आए, लेकिन पारी के दूसरे ओवर में ही बुमराह ने विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच करवा कर बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपने 100वें वनडे मैच में डक पर आउट होने वाले फिंच तीसरे बल्लेबाज बने। फिंच से पहले अपने 100वें वनडे मैच में शून्य पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोंस और क्रेग मैग्डरमोट रहे हैं।

विस्फोटक बल्लेबाज फिंच पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली आठ पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 45 रन बनाए हैं। फिंच की पिछली आठ पारियां 0, 8, 0, 14, 6, 6, 3, 8 हैं। फिंच के सीमित ओवर क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से पिछली 19 पारियों में वो अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जून 2018 में लगाए शतक के बाद अब तक खेले सात वनडे मैचों में फिंच अब तक 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं।

फिंच ने 2018-19 के शुरुआती सीजन से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में काफी खराब प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट में इस सीजन की शुरुआत से अब तक 27.80 का औसत रहा है जबकि वनडे में उनकी औसत 11.85 और टी20 में 7.50 का रहा है। फिंच ने अपने करियर में अब तक कुल 100 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.25 की औसत से 3444 रन बनाए हैं। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 148 रन रहा है। उन्होंने वनडे में अब तक कुल 11 शतक लगाए हैं। उनके नाम पर दो विकेट भी हैं। 

टॅग्स :एरॉन फिंचभारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या