IND vs AUS: मोहम्मद शमी के लिए जय श्री राम के नारे से बिल्कुल अनजान हूं, मैच के बाद बोले कप्तान रोहित शर्मा

मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “मैं शमी के लिए जय श्री राम के जाप से बिल्कुल अनजान हूं। मैंने इसे पहली बार ही सुना है। मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ है।' 

By रुस्तम राणा | Published: March 13, 2023 9:56 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय कप्तान ने कहा, मैं शमी के लिए जय श्री राम के जाप से बिल्कुल अनजान हूंउन्होंने कहा, मैंने इसे पहली बार ही सुना है, मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ हैचौथे टेस्ट मैच के दौरान शुक्रवार को मैच खत्म होने के बाद दर्शकों ने शमी से जय श्रीराम कहा

IND vs AUS: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में मोहम्मद शमी के लिए 'जय श्री राम' के नारे की जानकारी नहीं थी। भारतीय कप्तान ने कहा, “मैं शमी के लिए जय श्री राम के जाप से बिल्कुल अनजान हूं। मैंने इसे पहली बार ही सुना है। मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ है।' 

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के दौरान शुक्रवार को मैच खत्म होने के बाद दर्शकों ने टीम के खिलाड़ियों को देखकर जय श्रीराम के नाए लगाए। इस बीच एक शख्स ने 'शमी... जय श्रीराम' कहते हुए सुनाई दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।  

टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने मैच के बाद की प्रस्तुति समारोह में कहा, "यह रोमांचक था, सभी टेस्ट मैचों में सभी के देखने के लिए कुछ न कुछ था। हम श्रृंखला के महत्व को समझते हैं और निश्चित रूप से विपक्ष के महत्व को समझते हैं। अच्छी क्रिकेट खेलने के बाद 40 दिनों के बाद, हम यहां एक परिणाम के साथ खड़े हैं जिससे हम काफी खुश हैं।”

उन्होंने कहा, 'चुनौतियां सामने आईं लेकिन हमने उनका मुकाबला किया। पहले दो टेस्ट 2-1 के नतीजे से हमें पता था कि सीरीज शुरू करना कितना जरूरी है। मुझे लगता है कि दिल्ली टेस्ट मैच कुछ ऐसा था जिस पर मुझे वास्तव में गर्व है क्योंकि हम खेल में बहुत पीछे थे और उस स्थिति से वापसी करने के लिए जो हमने बहुत बहुत लड़ाई लड़ी।"

टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है।

टॅग्स :रोहित शर्मामोहम्मद शमीटीम इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या