IND vs AUS, 3rd Test: पर्थ में सुपर और एडीलेड और ब्रिसबेन में बल्ला चलाना भूले भारतीय सूरमा?, स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस के सामने सरेंडर!

IND vs AUS, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर सिमट गई। लेकिन भारतीय धुरंधर 51 पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रहे हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 16, 2024 14:06 IST2024-12-16T14:04:38+5:302024-12-16T14:06:41+5:30

IND vs AUS, 3rd Test live Super in Perth why players failed Adelaide and Brisbane Surrender Starc, Hazlewood Cummins Due to rain Stumps India trail 394 runs | IND vs AUS, 3rd Test: पर्थ में सुपर और एडीलेड और ब्रिसबेन में बल्ला चलाना भूले भारतीय सूरमा?, स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस के सामने सरेंडर!

photo-bcci

googleNewsNext
HighlightsIND vs AUS, 3rd Test: विराट कोहली, आर पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल फेल हो गए।IND vs AUS, 3rd Test: टीम इंडिया अभी भी 394 रन पीछे है।IND vs AUS, 3rd Test: एडीलेड के दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से मात खा गए। 

IND vs AUS, 3rd Test: भारतीय बल्लेबाज क्या खेलना भूल गए। पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शुरुआत करने वाले खिलाड़ी एडीलेड और ब्रिसबेन में बल्ला चलना भूले। भारतीय टीम पर्थ के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से मात देकर शानदार शुरुआत की थी। एडीलेड के दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से मात खा गए। ब्रिसबेन के तीसरे टेस्ट में हाल बहुत ही खराब है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर सिमट गई। लेकिन भारतीय धुरंधर 51 पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रहे हैं। टीम इंडिया अभी भी 394 रन पीछे है। विराट कोहली, आर पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल फेल हो गए।

 

भारतीय बल्लेबाज मुश्किल परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने में असमर्थ रहे, जिससे मेहमान टीम तीसरे क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित तीसरे दिन सोमवार को यहां पहली पारी में 51 रन तक चार विकेट गंवाकर संकट में है। बारिश के लगातार खलल के बीच कई बार खेल रुका और फिर शुरू हुआ।

जसप्रीत बुमराह ने 76 रन देकर छह विकेट चटकाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 445 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन से आगे खेलते हुए 40 रन और जोड़कर अपने बाकी बचे तीन विकेट भी गंवा दिए। एलेक्स कैरी ने 88 गेंद में 70 रन की पारी खेली।

वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जबकि कल ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने विपरीत अंदाज में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर की नींव रखी थी। स्टंप के समय भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा उनका साथ निभा रहे हैं जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है।

भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 394 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ छह विकेट शेष हैं और मेहमान टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती फॉलोआन बचाने की है। ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (25 रन पर दो विकेट) ने दो और जोश हेजलवुड (17 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट चटकाया जिससे भारत ने लंच तक 22 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (सात रन पर एक विकेट) ने दूसरे सत्र में ऋषभ पंत (09) का बड़ा विकेट लेकर भारत की हालत और खराब कर दी।

भारतीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दबदबे के बीच कई बार बारिश के कारण खेल रोका गया और फिर शुरू हुआ लेकिन अधिक ओवर नहीं फेंके जा सके। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि मेजबान टीम ने विकेट के आगे से ज्यादा क्षेत्ररक्षक विकेट के पीछे खड़े किए थे।

कमिंस ने पंत को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराके भारत को चौथा झटका दिया जिसके कुछ देर बार बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और फिर चाय का विश्राम लिया गया। चाय और समापन के बीच तीन ओवर भी नहीं फेंके जा सके। स्टार्क ने इससे पहले भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल (04) को शॉर्ट मिडविकेट पर मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया।

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में शुभमन गिल (01) भी स्लिप में मार्श को कैच दे बैठे जबकि हेजलवुड ने विराट कोहली (03) को लंच से ठीक पहले विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराके भारत को तीसरा झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह सात विकेट पर 405 रन से आगे खेलना शुरू किया।

कैरी ने 45 रन की पारी को आगे बढ़ाते हुए रविंद्र जडेजा की गेंद पर फाइन लेग की ओर चौका लगाकर 53 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि स्टार्क ने भी जडेजा को स्लॉग स्वीप करके स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ा। अपनी सटीक गेंदबाजी से एक छोर पर रन गति पर अंकुश लगाने के लिए पहचाने जाने वाले जडेजा ने पांच रन प्रति ओवर की दर से रन दिए और उनके इस प्रदर्शन से तेज गेंदबाजों पर अतिरिक्त बोझ आया। गाबा की सतह पर थोड़ा टर्न और उछाल था लेकिन जडेजा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को बहुत सीधी गेंदबाजी करने के दोषी रहे।

स्टार्क (18) ने बुमराह पर मिडविकेट पर चौका मारा लेकिन चार गेंद बाद इस भारतीय तेज गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच दे बैठे। यह बुमराह का पारी का छठा, श्रृंखला का 18वां और ऑस्ट्रेलिया में 50वां विकेट था। बारिश के कारण कुछ देर के लिए खेल बाधित रहा और जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो मोहम्मद सिराज (97 रन पर दो विकेट) ने नाथन लियोन (02) को बोल्ड कर दिया। आकाश दीप (95 रन पर एक विकेट) ने कैरी को बाउंड्री पर कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया।

Open in app