भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के स्कोर से अभी भी 435 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मार्कस हैरिस 5 रन और आरोन फिंच 3 रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 106, कप्तान विराट कोहली ने 82, मयंक अग्रवाल ने 76 और रोहित शर्मा ने नाबाद 63 रन बनाए। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट लिए। मिशेल स्टार्क ने 87 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारतीय टीम :विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलियाई टीम : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।