Ind vs Aus, 3rd Test, 2nd Day: दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए बनाए 8 रन

Ind vs Aus, 3rd Test, 2nd Day LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: December 27, 2018 12:39 IST

Open in App

भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के स्कोर से अभी भी 435 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मार्कस हैरिस 5 रन और आरोन फिंच 3 रन बनाकर खेल रहे थे।

इससे पहले भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 106, कप्तान विराट कोहली ने 82, मयंक अग्रवाल ने 76 और रोहित शर्मा ने नाबाद 63 रन बनाए। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट लिए। मिशेल स्टार्क ने 87 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

भारतीय टीम :विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलियाई टीम : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीचेतेश्वर पुजाराटिम पेन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या