IND vs AUS 3rd T20: तीसरे T20I में मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 5 विकेट से जीत

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल की अहम भूमिका रही। मैक्सी ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की पारी खेली।

By रुस्तम राणा | Published: November 28, 2023 10:51 PM2023-11-28T22:51:09+5:302023-11-28T23:12:16+5:30

IND vs AUS 3rd T20: Maxwell played a century in the third T20I, leading Australia to victory by 5 wickets | IND vs AUS 3rd T20: तीसरे T20I में मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 5 विकेट से जीत

IND vs AUS 3rd T20: तीसरे T20I में मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 5 विकेट से जीत

googleNewsNext
Highlightsइस जीत में मैक्सवेल के शतक की अहम भूमिका रही, जिससे कंगारू टीम 223 रनों के बड़े लक्ष्य को पाने में सफल रही उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की पारी खेलीभारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (123 रन नाबाद) ने पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा

IND vs AUS 3rd T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल की अहम भूमिका रही, जिससे कंगारू टीम 223 रनों के बड़े लक्ष्य को पाने में सफल रही। 

मैक्सी ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। बायें हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की पारी खेली। साथ ही अंत में कप्तान मैथ्यू वेड ने भी 16 गेंदों में नाबाद 28 रन जोड़े। 

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 222 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन भारतीय गेंदबाज बड़े लक्ष्य को डिफेंड करने में असफल रहे और जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 225 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। यदि यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया हार जाता तो वह 5 मैचों की यह टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को भी गंवा देता। 

भारत की तरफ से रवि बिश्नोई सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि इसके उलट प्रसिद्ध कृष्णा सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 68 रन लुटाए। 20वें ओवर में वह 21 रन बचाने में भी असफल रहे, और 23 रन लुटा डाले। अर्शदीप, अक्षर पटेल और आवेश खान ने एक-एक विकेट चटकाए।

इससे पहले भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद शतक जड़ा। गायकवाड़ का यह पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था। उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 123 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उनके 13 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वह अंत तक नाबाद लौटे। 

उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 39 रन बनाए और तिलक वर्मा 24 गेंदों में 31 बनाकर नाबाद रहे। पिछले मुकाबले में अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन खाता भी नहीं खोल सके, जबकि जायसवाल ने महज 6 रनों का योगदान दिया। एरॉन हार्डी, बेहरेनडॉर्फ और रिचर्डसन को एक-एक सफलता मिली। 

Open in app