Ind vs Aus, 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाकर बनाए 277 रन

Ind vs Aus, 2nd Test LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: December 14, 2018 15:50 IST

Open in App

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 277 रन बना लिए थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टिम पेन 16 रन और पैट कमिंस 11 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

भारतीय टीम ने ऐडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराया था और चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। दूसरे मैच में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन फिट नहीं हैं और उनकी जगह पर भारतीय टीम ने हनुमा विहारी और उमेश यादव को शामिल किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव। 

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीटिम पेन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या