Ind vs Aus, 2nd Test, 5th Day LIVE: 140 पर ढेर हुई भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीता दूसरा टेस्ट

Ind vs Aus, 2nd Test, 5th Day LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: December 18, 2018 09:57 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 146 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया से मिले 287 रनों के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम को कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाया और पूरी टीम 140 रन पर ढेर हो गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 243 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 326 रन बनाए थे और भारत को 283 रनों पर समेट पर पहली पारी में 43 रनों की बढ़त हासिल की थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत :विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव। 

ऑस्ट्रेलिया :टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीटिम पेन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या