भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवाकर 172 रन बना लिए थे। भारतीय टीम अब भी 154 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 82 और अजिंक्य रहाणे 51 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी में मार्कस हैरिस (70), ट्रेविस हेड (58) और आरोन फिंच (50) की शानदार पारी की बदौलत 326 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 326 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। मुरली विजय को 6 के कुल स्कोर पर मुरली विजय ने बोल्ड कर भारतीय टीम को पहला झटका दिया। टीम के स्कोर में दो रन ही इजाफा हुआ कि जोश हेजलवुड ने केएल राहुल (2) को भी बोल्ड कर चलता किया।
शुरुआती दो झटके के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा (24) के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और 74 रनों की साझेदारी की। 82 के कुल स्कोर पर मिशेल स्टार्क ने पुजारा को विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक मिशेल स्टार्क ने दो और जोश हेजलवुड ने विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया :टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।