IND VS AUS 2025: 5 मैच की सीरीज?, इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, देखिए टीम लिस्ट

IND VS AUS 2025:जूनियर चयन समिति ने सितंबर में होने वाले आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन कर लिया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2025 23:20 IST2025-07-30T23:19:47+5:302025-07-30T23:20:55+5:30

IND VS AUS 2025 Ayush Mhatre Vihaan Malhotra Vaibhav Suryavanshi Under-19 series 5 match Australia tour after England see team list | IND VS AUS 2025: 5 मैच की सीरीज?, इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, देखिए टीम लिस्ट

file photo

Highlightsटीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो बहु दिवसीय मैच खेलेगी।एकदिवसीय श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाई।मेजबान टीम को 3-2 से हराया जबकि दो युवा टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।

IND VS AUS 2025: भारत ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली अंडर-19 सीरीज के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे, उप कप्तान विहान मल्होत्रा और करिश्माई सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। ये खिलाड़ी इंग्लैंड के सफल दौरे से लौटे हैं। ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत तीन एकदिवसीय और चार दिवसीय दो मैच खेलेगा जिसकी शुरुआत 21 सितंबर को पहले सीमित ओवरों के मैच से होगी। यह दौरा 10 अक्टूबर को समाप्त होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘जूनियर चयन समिति ने सितंबर में होने वाले आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन कर लिया है।

IND VS AUS 2025: भारत अंडर-19 टीम-

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उद्धव मोहन और अमन चौहान। स्टैंडबाई खिलाड़ी: युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण, बीके किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बग्गा।

IND VS AUS 2025: कार्यक्रम-

एकदिवसीय सीरीज:

1. 21 सितंबर

 2. 24 सितंबर

3. 26 सितंबर।

चार दिवसीय मैच:

30 सितंबर से 03 अक्टूबर

07 से 10 अक्टूबर।

भारत की अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो बहु दिवसीय मैच खेलेगी।’’ भारत की अंडर-19 टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटी है जहां उसने युवा एकदिवसीय मैचों में मेजबान टीम को 3-2 से हराया जबकि दो युवा टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। भारत के शीर्ष क्रम ने मेहमान टीम को एकदिवसीय श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाई।

सूर्यवंशी और विहान के शतकों की बदौलत टीम ने वॉर्सेस्टर में चौथे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 363 रन का विशाल स्कोर बनाकर जीत हासिल की और श्रृंखला में विजयी बढ़त बनाई। जूनियर चयन समिति ने पांच स्टैंडबाई खिलाड़ियों को भी चुना है।

Open in app