IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल?, इस खिलाड़ी को किया शामिल

IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: जैक एडवडर्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडेन ओकोनोर, ओली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हान्नो जैकब्स, सैम कोंस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रियान।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2024 11:55 IST2024-11-23T11:54:41+5:302024-11-23T11:55:24+5:30

IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score Scott Boland included Australian Prime Minister's XI 2-day pink ball warm-up match against India November 30 in Canberra | IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल?, इस खिलाड़ी को किया शामिल

file photo

Highlightsरोहित शर्मा मानुका ओवल पर यह अभ्यास मैच खेल सकते हैं ।बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेल सके। दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिये यह मैच अहम होगा।

IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: टेस्ट तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को भारत के खिलाफ 30 नवंबर से कैनबरा में शुरू हो रहे दो दिवसीय गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच के लिये आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश में शामिल किया गया है । प्रधानमंत्री एकादश टीम की कप्तानी हरफनमौला जैक एडवडर्स करेंगे जो न्यू साउथवेल्स के लिये खेलते हैं । अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेल सके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मानुका ओवल पर यह अभ्यास मैच खेल सकते हैं ।

IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश टीम

जैक एडवडर्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडेन ओकोनोर, ओली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हान्नो जैकब्स, सैम कोंस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रियान।

एडीलेड में छह दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिये यह मैच अहम होगा क्योंकि भारतीय टीम करीब तीन साल बाद दिन रात का टेस्ट खेलेगी। आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा ,‘हम टेस्ट टीम की तैयारी के तहत स्कॉट बोलैंड की मैच फिटनेस परखने के लिये उन्हें यह मौका दे रहे हैं।’

प्रधानमंत्री एकादश में पिछले साल अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले सैम कोंसास, माहली बीयर्डमैन, चार्ली एंडरसन और एडान ओकोनोर भी हैं । आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में प्रधानमंत्री एकादश का समृद्ध इतिहास रहा है । मुझे इस टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है जिसके पास विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी है । इस टीम के लिये यह अद्भुत अनुभव होगा खासकर जब दुनिया के करोड़ों क्रिकेटप्रेमी यह मैच देख रहे होंगे ।’’  

Open in app