BBL में कहर बरपा चुके केन रिचर्डसन, अब टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

भारत ने जनवरी में संपन्न ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मेजबान टीम को वनडे और टेस्ट में सीरीज में मात दी थी। हालांकि टीम इंडिया मेहमान टीम को हल्के में नहीं ले सकती।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 23, 2019 7:08 PM

Open in App

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान 2 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। भारत ने जनवरी में संपन्न ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मेजबान टीम को वनडे और टेस्ट में सीरीज में मात दी थी। हालांकि टीम इंडिया मेहमान टीम को हल्के में नहीं ले सकती। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को इस वक्त कमतर नहीं आंका जा सकता, जो बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन कर भारत आए हैं।

आरोन फिंच की टीम ने तीन महीने पहले भारत के खिलाफ अंतिम श्रृंखला के बाद से टी20 मैच नहीं खेला है लेकिन उनके छह खिलाड़ी बिग बैश लीग में खेलकर यहां पहुंचे हैं। बीबीएल फाइनल 17 फरवरी को खेला गया, जिसके प्लेयर आफ द टूर्नामेंट डार्सी शार्ट ने इस सत्र में होबार्ट हरिकेन्स के लिये 15 मैच में 53.08 के औसत से 637 रन जोड़े। वहीं केन रिचर्डसन गेंदबाजी में सबसे ऊपर रहे, जिन्होंने कुल 24 विकेट हासिल किए।

टीम इस प्रकार है : 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शार्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कारे, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, जाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एशटन टर्नर और एडम जम्पा।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्डआईसीसीबीसीसीआईआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या