IND vs AUS: टी20 फॉर्मेट में शर्मनाक रहा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, 7 में से जीती सिर्फ 1 ही सीरीज

वर्ष 2016 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से अंतिम जीत दर्ज की थी और इस बार कोहली की टीम स्कोर 2-0 करना चाहेंगे, लेकिन इससे ज्यादा यह श्रृंखला विश्व कप के लिए ‘ड्रेस रिहर्सल’ का काम करेगी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 23, 2019 3:53 PM

Open in App

IND vs AUS, 1st T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 मई से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टी20 और 5 वनडे मैच खेले जाने हैं। अब तक के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें, तो भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 7 में से सिर्फ 2 ही सीरीज जीत सका है। वहीं टीम इंडिया ने 3 बार श्रृंखला अपना नाम की है।

वर्ष 2016 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से अंतिम जीत दर्ज की थी और इस बार कोहली की टीम स्कोर 2-0 करना चाहेंगे, लेकिन इससे ज्यादा यह श्रृंखला विश्व कप के लिए ‘ड्रेस रिहर्सल’ का काम करेगी क्योंकि कोहली विश्व कप से पहले अंतिम आकलन करना चाहेंगे।

टी20 सीरीज में नतीजे:

2007-08: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 (1) से हराया।

2007-08: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 1-0 (1) से हराया।

2011-12: सीरीज 1-1 (2) से ड्रॉ रही।

2013-14: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 (1) से हराया।

2015-16: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 (3) से हराया।

2017-18: सीरीज 1-1 (3) से ड्रॉ।

2018-19: सीरीज 1-1 (3) से ड्रॉ।

भारतीय टीम रविवार को पहले टी20 मैच से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला की शुरूआत करेगी, जिसके जरिए वह इंग्लैंड जाने वाली विश्व कप टीम के लिये बचे अंतिम कुछ उपलब्ध स्थानों पर मुहर लगाना चाहेगी। 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप से पहले यह भारत की अंतिम अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला होगी।

टीम इस प्रकार है : 

भारत:विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय। 

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शार्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कारे, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, जाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एशटन टर्नर और एडम जम्पा। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्डआईसीसीआईसीसी वर्ल्ड कपरोहित शर्माविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या