IND vs AUS, 1st ODI: जानें भारत में कितने बजे और कहां देख सकेंगे पहला वनडे मैच

IND vs AUS, 1st ODI: टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भिड़ने को तैयार है।

By सुमित राय | Published: January 11, 2019 1:24 PM

Open in App

टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भिड़ने को तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की शुरुआत 12 जनवरी से सिडनी में हो रही है। तीन टी-20 सीरीज के 1-1 बराबरी पर खत्म होने के बाद विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत हासिल की।

- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी के एससीजी मैदान पर 12 जनवरी, शनिवार को खेला जाएगा।

- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का प्रसारण कितने बजे से होगा ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच को लाइव प्रसारण भारतीय समय के अनुसार सुबह 7.50 बजे से होगा। इस मैच के लिए टॉस भारतीय समय के अनुसार सुबह 7.20 बजे होगा।

- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच को लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच का लाइव अपडेट lokmatnews.in पर भी पढ़ सकते हैं।

- किसके हाथ में होगी भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान ?

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी एरॉन फिंच करेंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, मोहम्मद शमी और सिराज अहमद।

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लायन, पीटर सिडल, झाय रिचर्डसन, जेसन बेहरेनड्रॉफ।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीआरोन फिंच

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या