Ind vs Aus, 1st ODI: ये 5 खिलाड़ी हैं टीम इंडिया की शर्मनाक हार के जिम्मेदार

भारतीय टीम इस मैच में हर क्षेत्र में कमजोर नजर आई और टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।

By सुमित राय | Published: January 15, 2020 10:25 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत को मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया।भारतीय टीम को पहले बैटिंग करते हुए 49.1 ओवर में 255 रनों पर ऑल आउट हो गई।ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 37.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को पहले 49.1 ओवर में 255 रनों पर ऑल आउट कर दिया, फिर 37.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारतीय टीम इस मैच में हर क्षेत्र में कमजोर नजर आई और टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। हम आपको बता रहे हैं कि टीम इंडिया की इस करारी हार के लिए वो कौन से पांच खिलाड़ी जिम्मेदार हैं?

विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में तीनों ओपनर्स को जगह दी और बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया, जो भारतीय टीम के लिए महंगा पड़ा। इसके बाद विराट का निजी प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा और वह सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए।

श्रेयस अय्यर

अब तक नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस को 5 नंबर पर उतारा गया, लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। अय्यर सिर्फ चार रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए और टीम इंडिया को मुश्किल में छोड़ दिया।

ऋषभ पंत

भारतीय कप्तान ने ऋषभ पंत पर एक बार फिर भरोसा जताया, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। पंत टीम को शुरुआती झटके से उबारने और बड़ी साझेदारी करने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह 33 गेंदों में सिर्फ 28 रन ही बना सके। 
शार्दुल ठाकुर

नवदीप सैनी के बजाय शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी और थोड़ी बहुत बल्लेबाजी के कारण टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह फ्लॉप रहे। शार्दुल 10 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद उन्होंने 5 ओवर में 43 रन खर्च किए और कोई विकेट भी नहीं ले पाए।

मोहम्मद शमी

पिछले साल शानदार गेंदबाजी के बाद टीम में जगह पक्की कर चुके मोहम्मद शमी भी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। शमी ने 7.4 ओवर की गेंदबाजी की और 58 रन लुटाए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए। शमी के ओवर में 10 चौके भी पड़े।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमविराट कोहलीश्रेयस अय्यरऋषभ पंतशार्दुल ठाकुरमोहम्मद शमी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या