Deepti Sharma IndW vs AusW 2024: 1000 रन और 100 विकेट लेने वालीं पहली खिलाड़ी, कई प्लेयर को पीछे छोड़ा

Deepti Sharma India Women vs Australia Women, 2nd T20I 2024: दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 27 गेंद में 30 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल हैं। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 7, 2024 08:45 PM2024-01-07T20:45:15+5:302024-01-07T20:47:29+5:30

Deepti Sharma India Women vs Australia Women, 2nd T20I 2024 Deepti Sharma 1000 runs for Deepti Sharma in T20Is She becomes first TeamIndia cricketer in women's cricket to surpass 1000 runs and take 100 wickets in T20Is | Deepti Sharma IndW vs AusW 2024: 1000 रन और 100 विकेट लेने वालीं पहली खिलाड़ी, कई प्लेयर को पीछे छोड़ा

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsआस्ट्रेलिया ने डार्सी ब्राउन की जगह किम गार्थ को शामिल किया।अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

Deepti Sharma India Women vs Australia Women, 2nd T20I 2024: भारतीय क्रिकेट टीम की आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। 1000 रन और 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर (महिला क्रिकेट में) बन गई हैं। दूसरे मैच में शर्मा ने 27 गेंद में 30 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत पहले टी20 में जीत से तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाये है। उसने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। आस्ट्रेलिया ने डार्सी ब्राउन की जगह किम गार्थ को शामिल किया।

Open in app