IND vs AFG: इस अफगानी गेंदबाज ने धवन को आउट कर किया कमाल, रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया अपना नाम

Yamin Ahmadzai: अफगानी गेंदबाज यामिन अहमदजई अफगानिस्तान के लिए पहला टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 14, 2018 01:55 PM2018-06-14T13:55:45+5:302018-06-14T13:55:45+5:30

IND vs AFG: Yamin Ahmadzai becomes first bowler to take test wicket for Afghanistan | IND vs AFG: इस अफगानी गेंदबाज ने धवन को आउट कर किया कमाल, रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया अपना नाम

यामिन अहदमजई

googleNewsNext

बेंगलुरु, 14 जून: अफगानिस्तान गुरुवार को भारत के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरते ही टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला 12वां देश बन गया। इस मैच में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। 

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज यामिन अहमदजई ने लंच के ठीक बाद शिखर धवन को आउट करते हुए अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। अहमदजई ने धवन को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कराया। धवन ने 96 गेंदों में 19 चौके और 3 छक्के की मदद से 107 रन बनाए। 

तूफानी शतक जड़ने वाले शिखर धवन (107) को आउट करके अहमदजई अफगानिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। संयोग से अहमदजई ने ही अफगानिस्तान के लिए टेस्ट इतिहास की पहली गेंद भी फेंकी। बाएं हाथ के मीडियम पेसर अहमदजई अब तक अफगानिस्तान के लिए 3 वनडे मैचों में 2 विकेट और 2 टी20 मैचों में 5 विकेट झटक चुके हैं। (पढ़ें: IND vs AFG: ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने धवन, पाकिस्तानी बल्लेबाज भी कर चुका है ऐसा)

टेस्ट इतिहास में पहला विकेट इंग्लैंड के एलन हिली ने 1877 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया था। वहीं भारत के लिए पहला टेस्ट विकेट 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद निसार ने लिया था। पाकिस्तान के लिए पहला टेस्ट विकेट 1952 में खान मोहम्मद ने लिया था।

अफगानिस्तान बना भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाला चौथा देश

अफगानिस्तान इस टेस्ट में उतरने के साथ ही भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाला चौथा देश बन गया। इससे पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने 1952, जिम्बाब्वे ने 1992 और बांग्लादेश ने 2000 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। (पढ़ें: अफगानिस्तान बना टेस्ट खेलने वाला 12वां देश, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी अफगानी लोगों को बधाई)

किस टीम ने कब किया अपना टेस्ट डेब्यू

1.इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (1877): टेस्ट इतिहास का पहला मैच
2.दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड (1889)
3.वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड (1928)
4.न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड (1930)
5.भारत vs इंग्लैंड (1932)
6.पाकिस्तान vs भारत (1952)
7.श्रीलंका vs भारत (1982)
8.जिम्बाब्वे vs भारत (1992)
9.बांग्लादेश vs भारत (2000)
10.आयरलैंड vs पाकिस्तान (2018)
11.अफगानिस्तान vs भारत (2018)

किस टीम के लिए किस गेंदबाज ने लिया पहला टेस्ट विकेट

इंग्लैंड: एलेन हिल
ऑस्ट्रेलिया: जॉन हॉज्स
दक्षिण अफ्रीका: गस केम्पिस
वेस्टइंडीज: बैरन कॉन्सटेंटाइन
न्यूजीलैंड: टेड बैडकॉक
भारत: मोहम्मद निसार
पाकिस्तान: खान मोहम्मद
श्रीलंका: अस्थाना डि मेल
जिम्बाब्वे: मार्क बरमेस्टर
बांग्लादेश: नैमूर रहमान (कप्तान)
आयरलैंड: बॉयड रैंकिन।

Open in app