BCCI पर भड़के इमरान खान, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में शामिल न करने पर कही ये बात

पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि देश के खिलाड़ियों को चिंता नहीं करनी चाहिए कि भारत उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने नहीं दे रहा है।

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 1, 2023 11:55 IST2023-04-01T11:54:24+5:302023-04-01T11:55:34+5:30

Imran Khan Slams BCCI over not including Pakistani players in IPL | BCCI पर भड़के इमरान खान, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में शामिल न करने पर कही ये बात

(फाइल फोटो)

Highlightsइमरान खान ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को (आईपीएल खेलने के लिए) अनुमति नहीं देता है तो ठीक है।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए।इमरान ने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बहुत अधिक धन उत्पन्न करने की अपनी क्षमता के कारण अब घमंडी हो गया है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि देश के खिलाड़ियों को चिंता नहीं करनी चाहिए कि भारत उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने नहीं दे रहा है। 

गौरतलब है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी 2008 में आईपीएल का हिस्सा थे, लेकिन उसी साल बाद में मुंबई में हुए आतंकी हमलों ने दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया। इसकी वजह से अंततः भारत को आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी पर प्रतिबंध लगाते हुए देखा। 

टाइम्स रेडियो से बात करते हुए इमरान खान ने कहा, "मुझे यह अजीब लगता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों को (आईपीएल में उन्हें खेलने की अनुमति नहीं देकर) इस पर निशाना साधेगा और यह सिर्फ अहंकार की बू आती है। अगर भारत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को (आईपीएल खेलने के लिए) अनुमति नहीं देता है तो ठीक है। पाकिस्तान को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए।"

इमरान ने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बहुत अधिक धन उत्पन्न करने की अपनी क्षमता के कारण अब घमंडी हो गया है। उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है, पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध। भारत अब क्रिकेट की दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में जिस तरह से व्यवहार करता है, उसमें बहुत अहंकार है। बहुत अधिक धन उत्पन्न करने की उनकी क्षमता के कारण, किसी भी अन्य देश की तुलना में बहुत अधिक, मुझे लगता है कि वे अब लगभग एक महाशक्ति के अहंकार के रूप में तय करते हैं कि उन्हें किसे खेलना चाहिए और किसे नहीं।"

बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण की शुरुआत शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चार बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के साथ हुई।

Open in app