इरफान पठान ने कहा, 'विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड', पर है ये खास 'शर्त'

Irfan Pathan, Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बताया है कि विराट कोहली कैसे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 03, 2020 2:16 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने अब तक 43 वनडे और 27 टेस्ट शतकों समेत बनाए हैं कुल 70 इंटरनेशनल शतकसचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51, वनडे में 49 शतकों समेत 100 इंटरनेशनल शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है दर्ज

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से गिना जाता है। कोहली हाल के वर्षों में तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे हैं। भारतीय कप्तान वर्तमान में वनडे में नंबर एक और टेस्ट में नंबर दो रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं। वह तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। कोहली के नाम वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक समेत कुल 70 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं। 

अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि क्या कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं या नहीं? टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अब इस सवाल का जवाब दिया है।

इरफान ने बताया, क्या कोहली तोड़ सकते हैं सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड?

इरफान पठान ने कहा कि कोहली सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बशर्ते वह भी सचिन जितने लंबे समय तक खेलें। 

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इरफान ने स्पोर्ट्स तक के साथ एक लाइव चैट में कहा, 'काश ऐसा होता, लेकिन ये मुश्किल है। वनडे में ये संभव है लेकिन 100 शतक बनाना आसान नहीं है। ये उनकी (कोहली) की फिटनेस और खेलने के दिनों पर निर्भर करता है, अगर विराट उतने दिन खेलें जितने सचिन खेले तो वह शायद इसे हासिल कर लें।' 

क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 100 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, साथ ही उनके नाम टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने 463 वनडे में 49 शतकों के साथ 18426 रन और 200 टेस्ट में 51 शतकों के साथ 15921 रन बनाए हैं। 

वहीं कोहली ने अब तक 86 टेस्ट, 248 वनडे और 82 टी20 मैचों में क्रमशछ 7240, 11867 और 2794 रन बनाए हैं। कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी करने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से ये टी20 लीग अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो गई है।

टॅग्स :इरफान पठानविराट कोहलीसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या