ICC Test Rankings: पाकिस्तान ने हासिल की साल 2017 के बाद सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, जानिए अंकतालिका की स्थिति

पाकिस्तान ने घरेलू टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप कर बड़ी सफलता हासिल की है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 09, 2021 10:20 AM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज।साल 2017 के बाद पाकिस्तान पहली बार 5वें स्थान पर।हसन अली ने झटके मैच में कुल 10 विकेट।

ICC Test Rankings: पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 95 रन से मात देकर टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ गई, जो 2017 के बाद उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। दक्षिण अफ्रीका की टीम छठे स्थान पर खिसक चुकी है। पाकिस्तान की जीत में तेज गेंदबाज हसन अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने टेस्ट मैच में पहली बार 10 विकेट झटके। 

पाकिस्तान ने 18 साल बाद दोहराया कारनामा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने घरेलू टेस्ट शृंखला में 18 साल बाद सफलता हासिल की है। पाकिस्तान ने पिछली बार 2003 में घरेलू टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराया था।

पाकिस्तान पहली पारी में 272, दूसरी इनिंग में 298 रन पर ऑलआउट

पाकिस्तान ने पहली पारी में 272 रन बनाने के बाद दक्षिण अफीका को 201 रन पर आउट कर 71 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान की दूसरी पारी 298 रन पर खत्म हुई थी। 

पाकिस्तान ने दिया 370 रन का टारगेट, साउथ अफ्रीका 274 रन पर ढेर

जीत के लिए 370 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 129 रन से की थी और टीम ने लंच तक तीन विकेट पर 219 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी।

ICC World Test Championship Points Table (Courtesy- ICC)

एडेन मार्करम ने 108 और तेंबा बावुमा ने 61 रन की पारी खेलने के साथ चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी कर मैच के पांचवें दिन दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें जीवंत कर दी थी लेकिन हसन ने नयी गेंद से लगातार दो विकेट लिये जिससे उनकी पारी बिखर गयी।  

हसन ने लंच के बाद लगातार दो गेंदों में मार्करम और कप्तान क्विंटन डिकॉक को आउट किया जिससे दक्षिण अफ्रीका के आखिरी सात विकेट महज 33 रन के अंदर गंवा दिए और टीम की पारी 274 रन पर सिमट गई। 

हसन से दिन के शुरूआती सत्र में भी दो विकेट लिये थे। उन्होंने रविवार के नाबाद बल्लेबाज रेसी वान डेर डुसेन (48) को बोल्ड कर मार्कराम के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 94 रन की साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने इसके बाद अनुभवी फाफ डुप्लेसिस (05) को पगबाधा किया।

डुप्लेसिस इस दौरे की चार टेस्ट पारियों में सिर्फ 55 रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी (51 रन पर चार विकेट) ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को चलता किया तो वही यासिर शाह ने वियन मुल्दर (20) को बोल्ड कर टीम की जीत सुनिश्चित की। 

एडेन मार्करम ने देश से बाहर जड़ा पहला शतक

मार्करम ने लंच से पहले फवद आलम की आखिरी गेंद पर मिडऑन पर एक रन लेकर दक्षिण अफ्रीका के बाहर अपना पहला शतक पूरा किया। 26 साल के इस खिलाड़ी ने लगभत साढ़े पांच घंटे की अपनी पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए।

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या