ICC World Test Championship Points Table: भारत ने जुटाए 360 प्वाइंट्स, नंबर-1 पर स्थिति मजबूत

अंक तालिका में दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (116) और न्यूजीलैंड (60) की टीमें हैं, जबकि चौथे पायदान पर श्रीलंका (60) और इंग्लैंड (56) मौजूद है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 24, 2019 2:23 PM

Open in App

भारत ने कोलकाता टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। इसी के साथ टीम इंडिया ने ICC World Test Championship Table - 2019-21 में 360 प्वाइंट्स जुटा लिए हैं। इस फेहरिस्त में भारत नंबर-1 है।

अंक तालिका में दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (116) और न्यूजीलैंड (60) की टीमें हैं, जबकि चौथे पायदान पर श्रीलंका (60) और इंग्लैंड (56) मौजूद है। फिलहाल पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका ने अपना खाता नहीं खोला है। 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल

टीमMWLTDN/RPT
भारत770000360
ऑस्ट्रेलिया632010116
न्यूजीलैंड21100060
श्रीलंका21101060
इंग्लैंड52201156
पाकिस्तान1010000
वेस्टइंडीज2020000
बांग्लादेश2020000
साउथ अफ्रीका3030000

2021 में खेला जाएगा टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के उद्देश्य से आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की है, जो इस साल 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है और टूर्नामेंट का फाइनल जून 2021 में लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इसमें टॉप-9 टीमों के बीच इस दौरान 27 टेस्ट सीरीज में खेले जाने वाले 71 टेस्ट मैचों के बाद बाद टॉप दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। आईसीसी का मानना है कि इससे टेस्ट मैचों के दर्शकों की संख्या में इजाफा होगा।

टेस्ट चैंपियनशिप में कैसे मिलेंगे अंक

हर सीरीज में कुल 120 अंक होंगे, जो में मैचों के आधार पर तय होंगे। एक-दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे, जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे और मैच ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे।

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: पॉइंट्स सिस्टम

कितने मैचों की सीरीजजीतने पर अंकटाई होने पर अंकड्रॉ होने पर अंकहारने पर अंक
26030200
34020130
43015100
5241280

कौन सी टीम खेलेगी कितने मैच

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारत की टीम कुल 18 मैच खेलेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 टेस्ट और इंग्लैंड की टीम 22 टेस्ट मैच खेलेगी। टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम 16 टेस्ट, न्यूजीलैंड की टीम 14, श्रीलंका की टीम 13 टेस्ट, पाकिस्तान की टीम 13 टेस्ट, बांग्लादेश की टीम 14 टेस्ट और वेस्टइंडीज की टीम 15 टेस्ट मैच खेलेगी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या