World Test Championship: भारत को 8 मैचों में मिली पहली हार, जानिए 9 टीमों की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कौन है कहां

ICC World Test Championship: वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों मिली 10 विकेट से हार भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहली हार है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2020 11:01 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली पहली हारइस हार के बावजूद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर कायम है

भारत को सोमवार को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहली हार मिली। विराट कोहली की टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट के चौथे दिन 10 विकेट से हरा दिया। 

ये भारत की 9 टेस्ट मैचों के बाद पहली हार है, दिसंबर 2018 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद से भारत ने 8 टेस्ट जीते थे जबकि एक ड्रॉ रहा था। वहीं न्यूजीलैंड की ये 100वीं टेस्ट जीत है। 

भारत पर जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 60 अंक हासिल करते हुए 120 अंकों के साथ पांचवें स्थान हासिल कर लिया है, जबकि श्रीलंका की टीम 80 अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है। भारत इस हार के बावजूद 8 टेस्ट में 7 जीत और एक हार के साथ 360 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 296 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कैसे मिलते हैं अंक

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसी भी सीरीज में हासिल करने के लिए अधिकतम 120 अंक दांव पर होते हैं, जिनका बंटवार सीरीज के मैचों के हिसाब से होता है।

उदाहरण के लिए दो मैचों की सीरीज में जीत हासिल करने पर 60-60 अंक मिलेंगे, इसी तरह तीन मैचों की सीरीज में हर मैच जीतने पर 40 अंक मिलते हैं। वहीं किसी मैच के टाई होने पर जीत के 50 फीसदी अंक और ड्रॉ होने पर चौथाई अंक मिलते हैं।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: कौन सी टीम है कहां

1.भारत-3602.ऑस्ट्रेलिया-2963.इंग्लैंड-1464.पाकिस्तान-1405.न्यूजीलैंड-1206.श्रीलंका-807.दक्षिण अफ्रीका-248.वेस्टइंडीज-09.बांग्लादेश-0

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या