आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 35वां मुकाबला श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार को चेस्टर-ले स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। वहीं सेमीफाइनल के दौर से बाहर हो चुकी साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।
वर्ल्ड कप 2019 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
श्रीलंकाई टीम ने अब तक 6 मैचों में दो जीत के साथ 6 अंक हासिल करते हुए अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। श्रीलंका को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उसके दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे। वहीं साउथ अफ्रीका टीम सेमीफाइनल के दौर से बाहर हो गई है और उसने सात मैचों में से सिर्फ एक जीत पाई है और तीन अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।
श्रीलंका Vs साउथ अफ्रीका: आईसीसी वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
आईसीसी वर्ल्ड कप में इससे पहले श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं और साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंकाई टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई है। वहीं दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई पर खत्म हुआ है।
श्रीलंका Vs साउथ अफ्रीका: वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक 76 मुकाबले खेले गए हैं और यहां भी साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है। साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 43 मुकाबलों में मात दी है, जबकि 31 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच एक मैच रद्द हुआ है, जबकि एक मैच टाई पर खत्म हुआ है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
दक्षिण अफ्रीका :फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एडम मार्कराम, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, कागीसो रबादा, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडी, क्रिस मॉरिस, रेसी वान डेर दुसेन और ब्युरेन हैंड्रिक्स।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, अविश्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसाल मेंडिस, जीवन मेंडिस, कुसाल परेरा, तिसारा परेरा, मिलिंदा श्रीवर्धने, लाहिरु थिरिमाने, इसुरु उदाना और जेफ्री वांडरसे।