हरारे, 19 मार्च: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर के एक मैच में सोमवार को बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज सोलोमन मायर गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ टूर्नामेंट के इस अहम सुपर सिक्स मुकाबले में केमार रोच की बाउंसर गेंद सीधे बल्लेबाज के हेलमेट के अगले हिस्से के ग्रिल में जा कर अटक गई। गेंद इतनी खतरनाक थी कि अगर ये ग्रिल में नहीं रूकती तो मायर के आंखों में गंभीर चोट लग सकती थी। हालांकि, हल्की चोट उनकी आंखों में जरूर लगी।
इस घटना के बाद तत्काल मायर को जांच के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया। देखिए, उस घटना का पूरा वीडियो....
आखिरकार, मायर के हुए टेस्ट में गंभीर चोट की बात सामने नहीं आई और वे दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे। जिम्बाब्वे की ओर से इस मैच में वे दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 33 गेंदों पर 45 रन बनाए। जिम्बाब्वे के विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर (138) ने इस मैच में अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। उन्हीं की पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 289 रन बनाए। टेलर ने अपनी 124 गेंदों की पारी में दो छक्के और 20 चौके लगाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ जिम्बाब्वे का यह उच्चतम स्कोर है।