Highlightsआईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया है।मुस्तफिजुर रहमान ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेकर साबित कर दिया।5 विकेट लेने के साथ ही मुस्तफिजुर ने मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया है और इस बात को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेकर साबित कर दिया। अपना पहला विश्व कप खेल रहे 23 वर्षीय मुस्तफिजुर ने 10 ओवर में 75 रन देकर पांच विकेट झटके। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया और मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया।
मुस्तफिजुर रहमान सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले एशियाई क्रिकेटर बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम था। मोहम्मद शमी ने 56 मैचों में 100 विकेट लिए थे, जबकि मुस्तफिजुर ने 54 मैचों में यह उपलब्धि हासिल किया है।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है, जिन्होंने 44 मैचों में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क (52) और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (53) हैं। वहीं इस लिस्ट में चार नंबर पर अब तीन खिलाड़ी आ गए हैं, जिनमें न्यूजीलैंड के शेन बॉड, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं।