Video: ऋषभ पंत को लेकर रोहित शर्मा का बयान, शुरू में ज्यादा उम्मीद करना सही नहीं

ICC World Cup 2019: रोहित से पूछा गया कि जब अच्छी फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए अधिक उपयुक्त थे और तो ऐसे में क्या ऋषभ को इस महत्वपूर्ण स्थान पर देखकर उन्हें हैरानी हुई...

By भाषा | Published: July 1, 2019 04:10 PM2019-07-01T16:10:33+5:302019-07-01T16:10:33+5:30

ICC World Cup 2019: 'You wanted Rishabh Pant to play, there he is at number 4': Rohit Sharma | Video: ऋषभ पंत को लेकर रोहित शर्मा का बयान, शुरू में ज्यादा उम्मीद करना सही नहीं

Video: ऋषभ पंत को लेकर रोहित शर्मा का बयान, शुरू में ज्यादा उम्मीद करना सही नहीं

googleNewsNext

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि युवा ऋषभ पंत से विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में शुरू में ही बहुत अधिक उम्मीद लगाना शायद सही नहीं है। दिल्ली के बायें हाथ के बल्लेबाज को विजय शंकर की जगह अंतिम एकादश में शामिल करना चर्चा का विषय रहा। ऋषभ ने हालांकि 32 रन बनाये लेकिन दबाव की परिस्थिति में उनका कम अनुभव फिर से खुलकर सामने आ गया। 

रोहित से पूछा गया कि जब अच्छी फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए अधिक उपयुक्त थे और तो ऐसे में क्या ऋषभ को इस महत्वपूर्ण स्थान पर देखकर उन्हें हैरानी हुई, उन्होंने थोड़ी देर चुप रहकर व्यंग्यात्मक अंदाज में जवाब दिया। 


उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में नहीं क्योंकि आप सभी चाहते थे ऋषभ पंत खेले। मैंने सही कहा ना? आप सभी भारत से ही पूछ रहे थे कि ऋषभ पंत कहां हैं? ऋषभ पंत कहां हैं? वह यहां नंबर चार पर खेल रहे हैं।’’ 

रोहित का मानना है कि ऋषभ को बड़े हिट करने के लिए थोड़ा अधिक आत्मविश्वास की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें आत्मविश्वास की जरूरत है क्योंकि वह अपना पहला मैच खेल रहे थे और उससे इस समय बहुत अधिक उम्मीद लगाना सही नहीं है, लेकिन उन्हें अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाना चाहिए। जब वह ऐसा करेगा तो अच्छा प्रदर्शन भी करेगा।’’ 

रोहित का मानना है कि इस युवा बल्लेबाज से अगले कुछ मैचों में क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बाद लंबी पारी की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऋषभ को क्रीज पर कुछ समय बिताकर जल्द से जल्द परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने की जरूरत है। इसलिए मुझे लगता है कि उसे नंबर चार पर उतारना सही फैसला था क्योंकि हम जानते हैं कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं।’’

Open in app