ICC World Cup 2019: न्यूजीलैंड जीता फाइनल, तो आखिर क्यों 15 जुलाई को मिलेगी ट्रॉफी?

ICC World Cup 2019: इंग्लैंड इससे पहले 3 बार फाइनल में प्रवेश कर चुका है। वहीं न्यूजीलैंड ने एक बार खिताबी मुकाबला खेला है, लेकिन टाइटल से चूकने की कसक दोनों ही देश के खेल प्रेमियों के दिल में अब तक है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 13, 2019 1:52 PM

Open in App

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच 14 जुलाई को लॉर्ड्स में विश्व कप-2019 का फाइनल मैच खेला जाना है। दोनों ही टीमें अब तक कभी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। ऐसे में इस टूर्नामेंट क्रिकेट जगत को नई विजेता टीम मिलने जा रही है। रोचक बात ये है कि अगर न्यूजीलैंड विश्व कप को जीतता है, तो उसे 14 नहीं बल्कि 15 जुलाई को ट्रॉफी सौंपी जाएगी।

दरअसल, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 11 घंटों का समय अंतराल है। जब 14 जुलाई को इंग्लैंड के लॉर्ड्स में मैच खत्म होगा, उस वक्त न्यूजीलैंड में अगला दिन शुरू हो चुका होगा। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड ट्रॉफी उठाता है, तो वह उसके देश के लिए 15 जुलाई का दिन होगा।

इंग्लैंड इससे पहले 3 बार फाइनल में प्रवेश कर चुका है। वहीं न्यूजीलैंड ने एक बार खिताबी मुकाबला खेला है, लेकिन टाइटल से चूकने की कसक दोनों ही देश के खेल प्रेमियों के दिल में अब तक है। इंग्लैंड साल 1992 के बाद पहली बार फाइनल में अपना स्थान पक्का कर सका है। वहीं न्यूजीलैंड ने पिछले विश्व कप में पहली बार फाइनल मैच खेला, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। 

बता दें कि विश्व कप-2019 में इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना 14 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड से होगा। सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन क्रिस वोक्स (3 विकेट) और आदिल राशिद (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे स्टीव स्मिथ (85) के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 49 ओवर में 223 रन बनाकर ढेर हो गई। 224 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 32.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या