ICC World Cup 2019: रोहित शर्मा के प्रदर्शन से खुश श्रीकांत, तारीफ में कह दी ये बात

ICC World Cup 2019: श्रीकांत ने आईसीसी में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘आप सलामी बल्लेबाज से इससे ज्यादा की प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते। रोहित जानता है कि कब आक्रामक खेलना है और कब शांत रहकर पारी को आगे बढ़ाना है।’’

By भाषा | Published: July 03, 2019 5:41 PM

Open in App

पूर्व भारतीय कप्तान के श्रीकांत ने रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि मौजूदा विश्व कप में इस सलामी बल्लेबाज ने बेहतरीन इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है। रोहित के 26वें वनडे शतक की मदद से भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश पर 28 रन से जीत हासिल की और इस भारतीय खिलाड़ी ने विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी की। श्रीकांत ने आईसीसी में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘आप सलामी बल्लेबाज से इससे ज्यादा की प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते। रोहित जानता है कि कब आक्रामक खेलना है और कब शांत रहकर पारी को आगे बढ़ाना है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘उसकी इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प बेहतरीन है। विश्व कप में पारी का आगाज करना इतना अहम है और जब टीम को इसकी जरूरत थी, उसने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। ’’ श्रीकांत ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ रोहित की शुरू से आक्रमक पारी से टीम को लय मिल गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘इस मैच में वह शुरू से ही आक्रामक था और उसके 104 रन से भारत को लय प्रदान की। उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो शतक जड़ा था, वह इसके विपरीत था, दोनों अलग तरह की पारियां थीं और दोनों ही काफी अहम थीं। ’’ श्रीकांत ने कहा, ‘‘शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उसने जैसा प्रदर्शन किया है, वह भारत के लिये अहम है। ’’

वह दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल से भी प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘उसने कुछ अच्छी शुरूआत की है। उसने बांग्लादेश के खिलाफ 77 रन बनाये और मुझे पूरा भरोसा है कि वह शतक बनाने के करीब है। उसके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो रही है और वह शीर्ष क्रम में एक और अहम खिलाड़ी बनता जा रहा है।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्माबीसीसीआईटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या