CWC 2019: भारत की हार के बाद टूट गए थे रवींद्र जडेजा, शांत कराना था मुश्किल: पत्नी रिवाबा

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने खुलासा किया है कि भारत की सेमीफाइनल में हार के बाद ये स्टार खिलाड़ी टूट गया था और उन्हें शांत कराना बेहद मुश्किल था

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 14, 2019 15:01 IST

Open in App

रवींद्र जडेजा की आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में धमाकेदार बैटिंग भारत की हार के बावजूद आकर्षण का केंद्र बन गई। अपनी जोरदार बैटिंग से भारत को मुश्किल हालात से उबारते हुए जीत की दहलीज तक ले जाने वाले रवींद्र जडेजा की इस लाजवाब पारी की जमकर तारीफ हुई।

अब इस स्टार ऑलराउंडर की पत्नी रिवाबा ने खुलासा किया है कि भारत की हार के बाद जडेजा टूट गए थे। जडेजा ने इस सेमीफाइनल मैच में 59 गेंदों में 77 रन बनाए।

हार के बाद टूट गए थे जडेजा: रिवाबा

रिवाबा ने बॉम्बे टाइम्स से कहा, 'वह हार के बाद टूट गए थे और बार-बार कह रहे थे कि अगर मैं आउट नहीं होता, तो हम जीत सकते थे। जब आप कोई मैच इतने करीब आकर हारते हैं तो दुख पहुंचता है, उन्हें इसे स्वीकार करने में थोड़ा वक्त लगेगा।'

जडेजा की पत्नी ने कहा कि जब भी टीम मुश्किल में रही है तो जडेजा ने हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा, 'अगर आप उनका सफर देखें, तो उन्होंने हमेशा ही मुश्किल परिस्थितियों में काम किया है, विकेट लेकर और महत्वपूर्ण रन बनाते हुए। जब हमने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती तो वह फाइनल में अपने ऑल-राउंड प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ मैच रहे थे।'

भारत की हार के बाद फैंस के नाम अपने संदेश में जडेजा ने ट्विटर पर लिखा था, 'खेल ने मुझे सिखाया है कि हर बार गिरने के बाद आगे बढ़ते रहो और कभी हार न मानो। मेरी प्रेरणा का स्रोत रहे हर एक फैन को शुक्रिया। आपके समर्थन के लिए शुक्रिया। मुझे प्रेरित करते रहिए और मैं अपनी आखिरी सांस तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहूंगा। आप सभी को प्यार।'

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रवींद्र जडेजा ने खेल के तीनों विभागों में अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने अपने शानदार थ्रो पर रॉस टेलर (77) को रन आउट किया था और फिर एक शानदार कैच पकड़ने के अलावा हेनरी निकोल्स का विकेट भी लिया था।

इसके बाद जडेजा ने बैटिंग में कमाल दिखाते हुए 59 गेंदों में 77 रन की जोरदार पारी खेलते हुए भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था, लेकिन अंत में भारत की 18 रन से हार ने जडेजा समेत करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तो़ड़ दिया।

टॅग्स :रवींंद्र जडेजाआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमभारत vs न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या