ICC World Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच बारिश के कारण रद्द

Pakistan vs Sri Lanka, Live cricket Score: वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच के लाइव अपडेट्स, लाइव स्कोर और लाइव ब्लॉग के लिए क्लिक करें

By सुमित राय | Updated: June 7, 2019 20:47 IST

Open in App

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाला आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 11वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच शुरू होने के पहले से ही ब्रिस्टल में बारिश हो रही थी और इस कारण मैच के लिए टॉस भी नहीं हो पाया।

मैच रद्द होने से दोनों टीमें को 1-1 अंक मिले। अब श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के 3-3 मैच में 3-3 अंक हो गए हैं। इस मैच से पहले दोनों ने अपने 1-1 मुकाबले जीते थे, जबकि 1-1 में हार का सामना करना पड़ा था। 10 टीमों की अंकतालिका में श्रीलंका बेहतर रनरेट के कारण तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। 

पाकिस्तान ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को हराया

पाकिस्तान को पहले मैच में वेस्टइंडीज ने 105 रनों पर ढेर कर दिया था और 7 विकेट से मात दी थी। इसके बाद पाकिस्तान ने वापसी की और विश्व कप की सबसे मजबूत दावेदार इंग्लैंड को हराकर सभी को हैरान कर दिया। इस मैच में पाकिस्तान ने 348 रन बोर्ड पर टांगे थे और 14 रनों से जीत हासिल की थी।

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को मात देकर की वापसी

पाकिस्तान की तरह ही श्रीलंका की भी कहानी रही और पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 136 रनों पर समेटकर 10 विकेट सी जीत हासिल की। इसके बाद श्रीलंका ने अफगानिस्तान को पटकनी देते हुए 34 रनों से मैच अपने नाम कर जीत के रास्ते पर वापसी की।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, तिसारा परेरा, कुशल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, कुशल मेंडिस, इसुरू उदाना, मिलिंदा श्रीवर्धने, अविष्का फर्नांडो, जीवन मेंडिस, लाहिरू थिरिमाने, जैफ्री वेंडरसे, नुवान प्रदीप और सुरंगा लकमल।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), आबिद अली, आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, जुनैद खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, यासिर शाह।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या