ICC World Cup 2019, PAK vs SA: हारिस सोहेल की विस्फोटक पारी, पाकिस्तान ने 49 रन से जीता मैच

ICC World Cup 2019, Pakistan vs South Africa: पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां और इमाम उल हक ने शुरुआती विकेट के लिए 81 साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 23, 2019 23:07 IST2019-06-23T13:53:08+5:302019-06-23T23:07:14+5:30

ICC World Cup 2019, Pakistan vs South Africa Live Cricket Score, Live updates, Live streaming, Live blog, Live Commentary in Hindi | ICC World Cup 2019, PAK vs SA: हारिस सोहेल की विस्फोटक पारी, पाकिस्तान ने 49 रन से जीता मैच

ICC World Cup 2019, PAK vs SA: हारिस सोहेल की विस्फोटक पारी, पाकिस्तान ने 49 रन से जीता मैच

पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच 23 जून को लॉर्ड्स में विश्व कप-2019 का 30वां मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 49 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन ही बना सका।

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमां और इमाम उल हक ने शुरुआती विकेट के लिए 81 साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। फखर जमां और इमाम दोनों 44-44 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

यहां से बाबर आजम ने मोर्चा संभाला और 80 गेंदो में 7 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। वहीं हारिस सोहेल ने 59 बॉल पर 12 बाउंड्री की मदद से 89 रन की तूफानी पारी खेल टीम को विशाल स्को तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से लुंगी नगिडी को 3, जबकि इमरान ताहिर को 2 सफलता हाथ लगी। वहीं एडेन मार्करम और आंदिले फेहुलकवायो को 1-1 सफलता हाथ लगी।

दोनों टीमों के बीच अब तक 78 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 50 में साउथ अफ्रीका, जबकि 25 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं 5 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अब तक 5 में से 1 मैच जीतकर अंकतालिका में नौवें, जबकि साउथ अफ्रीका 6 में से 3 हार के साथ आठवें पायदान पर बना हुआ है।

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक (47) और फाफ डु प्लेसिस के बीच 87 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

डुप्लेसिस ने 79 गेंदों में 63 रन बनाए। उनके अलावा रॉसी वैन ने 36, डेविड मिलर ने 31, जबकि आंदिले फेहुलकवायो ने 46 रन का टीम के खाते में योगदान जरूर दिया, लेकिन टीम को जीत ना दिला सके। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज और शादाब खान को 3-3 विकेट से जीत मिली। वहीं मोहम्मद आमिर ने 2, जबकि शाहीन अफरीदी ने 1 शिकार किया।

टीमें:

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्करम, रॉसी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, आंदिले फेहुलकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर।

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), हारिस सोहेल, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर।

23 Jun, 19 : 11:01 PM

पाकिस्तान ने जीता मैच

पाकिस्तान ने ये मैच 49 रन से अपने नाम कर लिया है।

23 Jun, 19 : 10:43 PM

पाकिस्तान को आठवीं सफलता

वहाब रियाज की फुल टॉस गेंद पर फेहुलकवायो क्लीन बोल्ड। इसी के साथ साउथ अफ्रीका को आठवां झटका लगा। पाकिस्तान जीत के करीब। RSA 239/8 (46.5)

23 Jun, 19 : 10:19 PM

पाकिस्तान को छठी सफलता

पाकिस्तान की टीम को छठी सफलता हाथ लगी। 41वें ओवर में शाहिद अफरीदी की गेंद पर मिलर आउट। RSA 195/6 (41.3)

23 Jun, 19 : 09:41 PM

16 ओवर बाकी

साउथ अफ्रीका ने 34 ओवरों में 4 विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं। रॉसी 21, जबकि डेविड मिलर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को जीत के लिए 96 गेंदों में 157 रन की दरकार है।

23 Jun, 19 : 08:47 PM

पाकिस्तान को दूसरी सफलता

19.2 ओवर में पाकिस्तान को दूसरी सफलता हाथ लगी। शादाब खान की गेंद पर क्विंटन डी कॉक कैच आउट। डीकॉक 60 गेंदों में 47 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए एडन मार्करम बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। RSA 92/2 (20)

23 Jun, 19 : 08:34 PM

साउथ अफ्रीका को 33 ओवर में 236 रन की दरकार

साउथ अफ्रीका ने 17 ओवर में 1 विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं। क्विंटन डी कॉक 34, जबकि फाफ डु प्लेसिस 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका को 33 ओवर में 236 रन की दरकार। RSA 73/1 (17.0)

23 Jun, 19 : 07:54 PM

संभल कर खेल रहा साउथ अफ्रीका

7 ओवर के खेल तक साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 29 रन बना लिए हैं। पहला विकेट जल्द खोने के बाद टीम काफी संभल कर खेल रही है।

23 Jun, 19 : 07:28 PM

पाकिस्तान को पहली सफलता

आमिर ने अपनी पहली ही गेंद पर हाशिम अमला को पगबाधा आउट किया। इसी के साथ पाकिस्तान को पहली सफलता हाथ लगी। 

23 Jun, 19 : 07:25 PM

टारगेट चेज करने उतरा साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की ओर से टारगेट का पीछा करने सलामी बल्लेबाज हाशिम अलमा और क्विंटन डी कॉक मैदान पर आ चुके हैं। गेंद मोहम्मद हफीज के हाथों में। पहली डिलीवरी वाइड। अगली गेंद पर अमला ने सिंगल लिया। दूसरी बॉल पर कैच का चांस, लेकिन क्विंटन बाल-बाल बचे। RSA 4/0 (1.0)

23 Jun, 19 : 07:19 PM

पाकिस्तान अंकतालिका में नौवें स्थान पर

दोनों टीमों के बीच अब तक 78 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 50 में साउथ अफ्रीका, जबकि 25 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं 5 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अब तक 5 में से 1 मैच जीतकर अंकतालिका में नौवें, जबकि साउथ अफ्रीका 6 में से 3 हार के साथ आठवें पायदान पर बना हुआ है।

23 Jun, 19 : 06:51 PM

पाकिस्तान की पारी समाप्त

पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए।

23 Jun, 19 : 06:34 PM

शतक की ओर सोहेल

पाकिस्तान ने 47 ओवर तक 4 विकेट खोकर 287 रन बना लिए हैं। टीम के पास 3 ओवर शेष हैं। हारिस सोहेल 81 रन बनाकर खेल रहे हैं।

23 Jun, 19 : 06:09 PM

साउथ अफ्रीका को चौथी सफलता

41.2 ओवर में बाबर आजम कैच आउट। इसी के साथ पाकिस्तान को चौथा झटका लगा। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए इमाद वसीम आ चुके हैं। PAK 229/4 (42.0)

23 Jun, 19 : 06:01 PM

10 ओवर शेष

पाकिस्तान की पारी के 40 ओवर समाप्त हो चुके हैं। बाबर आजम 64, जबकि हारिस सोहेल 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम 5.42 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। PAK 217/3 (40)

23 Jun, 19 : 05:38 PM

बाबर ईजम की शानदार बल्लेबाजी

रबाडा को उनका आठवां ओवर सौंपा गया है। पहली बॉल पर बाबर आजम ने सिंगल लिया। अगली गेंद पर सोहेल ने चौका लगाया। तीसरी बॉल पर छक्का। इस ओवर से कुल 13 रन। PAK 184/3 (35.0)

23 Jun, 19 : 05:19 PM

पाकिस्तान के 31 ओवर पूरे

पाकिस्तान ने 31 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बना लिए हैं। फिलहाल हारिस सोहेल 1, जबकि बाबर आजम 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

23 Jun, 19 : 04:42 PM

ताहिर को 2 सफलता

इमरान ताहिर 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट झटक चुके हैं। पाकिस्तान मजबूत स्थिति में दिख रहा है। पाकिस्तान- 108/2 (22)

23 Jun, 19 : 04:15 PM

पाकिस्तान का पहला झटका

इमरान ताहिर ने 14.5 ओवर में फखर जमां को आउट कर साउथ अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। फखर 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान- 81/1 (15)

23 Jun, 19 : 04:06 PM

पाकिस्तान ने बनाए 75 रन

पाकिस्तान ने 14 ओवर के खेल तक बगैर किसी नुकसान के 74 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा है। दोनों सलामी बल्लेबाज अर्धशतक की ओर। PAK 75/0 (14)

23 Jun, 19 : 03:31 PM

विकेट की तलाश में साउथ अफ्रीका

रबाडा अपने चौथे ओवर में। पहली गेंद डॉट। अगली डिलीवरी वाइड। इस ओवर से कुल 2 रन। पाकिस्तान 6.47 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। PAK 46/0 (7.0)

23 Jun, 19 : 03:13 PM

पाकिस्तान की शानदार शुरुआत

पाकिस्तान ने 3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक 4, जबकि फखर जमां 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

23 Jun, 19 : 03:04 PM

मैच शुरू

पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी के लिए फखर जमां और इमाम उल हक बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद रबाडा के हाथों में। पहली ही गेंद पर इमाम ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। तीसरी बॉल पर फखर ने चौका लगाया। PAK 5/0 (1.0)

23 Jun, 19 : 02:57 PM

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), हारिस सोहेल, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर।

23 Jun, 19 : 02:38 PM

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्करम, रॉसी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, आंदिले फेहुलकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर।

23 Jun, 19 : 02:34 PM

पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

23 Jun, 19 : 01:59 PM

इमाम उल हक ऐक्शन में, पाकिस्तान को ऐसी ही फील्डिंग की है जरूरत!



 

23 Jun, 19 : 01:58 PM

क्रिकेट का मक्का कहने जाने वाले लॉर्ड्स के खूबसूरत मैदान की झलक!



 

23 Jun, 19 : 01:58 PM

लॉर्ड्स में पहली बार खेला जा रहा है इस वर्ल्ड कप का मैच



 

23 Jun, 19 : 01:56 PM

पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका: वनडे भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच: 78
दक्षिण अफ्रीका ने जीते: 50
पाकिस्तान ने जीते: 27
टाई: 0
कोई परिणाम नहीं: 1

23 Jun, 19 : 01:56 PM

पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका: वर्ल्ड कप भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच: 4
दक्षिण अफ्रीका ने जीते: 3
पाकिस्तान ने जीते: 1
टाई: 0
कोई परिणाम नहीं: 0

23 Jun, 19 : 01:55 PM

आज पाकिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 30वें मैच में आज लॉर्ड्स में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने हैं।

Open in app