वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान ने किया आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है।

By सुमित राय | Updated: April 18, 2019 19:13 IST

Open in App

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। इंजमाम उल हक की अगुआई में राष्ट्रीय चयन समिति ने 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान सरफराज अहमद को हाथों में होगी।

वर्ल्ड कप टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि आमिर को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा और विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में अपनी टीम के लिए खेलेंगे। अगर उनका वहां प्रदर्शन अच्छा रहा तो शायद वो विश्व कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा आसिफ अली को भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।

मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने विश्व कप टीम का ऐलान करते हुए कहा '2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के 11 खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में जगह मिली है। हमें उम्मीद और भरोसा है कि पाकिस्तान विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगा।'

इंजमाम ने कहा कि मोहम्मद हफीज का विश्व कप टीम में जगह बनाना उनके शत प्रतिशत फिट होने पर निर्भर करेगा। वह फिलहाल अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं। इंजमाम ने कहा कि आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली और आमिर को इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला और विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में रखा है।

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम-

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम- सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, शादाब खान, शोएब मलिक, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हसन अली, आबिद अली, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद हसनैन और हैरिस सोहेल।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डआईसीसी वर्ल्ड कपसरफराज अहमदबाबर आजमफखर जमानइमाम-उल-हक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या