ICC World Cup 2019, NZ vs WI: केन विलियम्सन की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रन से हराया

ICC World Cup, NZ vs WI: केन विलियम्सन ने रॉस टेलर के साथ 160 रन की साझेदारी की। विलियम्सन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 154 गेंदों में 16 बाउंड्री की मदद से 148 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 23, 2019 02:34 IST2019-06-22T17:13:24+5:302019-06-23T02:34:30+5:30

ICC World Cup 2019, New Zealand vs West Indies Live Cricket Score, Live updates, Live streaming, Live blog, live commentary in Hindi | ICC World Cup 2019, NZ vs WI: केन विलियम्सन की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रन से हराया

ICC World Cup 2019, NZ vs WI: केन विलियम्सन की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रन से हराया

वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में विश्व कप-2019 का 29वां मैच खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 291 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 49 ओवर में 286 रन पर सिमट गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही।  मैच के शुरुआती ओवर में न्यूजीलैंड को मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो के रूप में दो झटके लग गए। दोनों बल्लेबाज अपनी पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद केन विलियम्सन ने रॉस टेलर के साथ 160 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। टेलर 69 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं विलियम्सन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 154 गेंदों में 16 बाउंड्री की मदद से 148 रन बनाए।

विलियम्सन जब आउट हुए उस वक्त न्यूजीलैंड ने 251 रन बना लिए थे। इसके बाद जेम्स नीशम ने 28, जबकि कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 16 रन बनाकर, जिसके दम टीम विशाल स्कोर तक पहुंच सकी। वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉट्रेल को सर्वाधिक 4 विकेट मिले। उनके अलावा कार्लोस ब्रैथवेट को 2, जबकि क्रिस गेल को 1 सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को महज 20 रन के स्कोर तक शाई होप (1) और निकोलस पूरन (1) के रूप में दो झटके लग गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने शिमरॉन हेटमायर के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। गेल 84 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हेटमायर ने 45 बॉल पर 54 रन बनाए।

टीम ने 152 रन के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। यहां से कार्लोस ब्रैथवेट ने मोर्चा संभाला। ब्रैथवेट ने 82 गेंदों में 5 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 101 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत ना दिला  सके। इस दौरान वेस्टइंडीज की पारी के 48वें ओवर में ब्रैथवेट ने 25 रन ठोक दिए, लेकिन छक्का लगाकर जीत दिलाने की कोशिश में ब्रैथवेट कैच आउट हो गए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन को 3, जबकि मैट हैनरी-डी ग्रैंडहोम को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टीमें:

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ले नर्स, ओसाने थॉमस, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

23 Jun, 19 : 02:13 AM

न्यूजीलैंड ने जीता मैच

न्यूजीलैंड ने मैच 5 रन से अपने नाम कर लिया है।

23 Jun, 19 : 02:05 AM

रोमांचक हुआ मैच

ब्रैथवेट ने 48वें ओवर में 25 रन बनाए। इस दौरान लगातार तीन छक्के भी लगे। WI 284/9 (48.0)

23 Jun, 19 : 01:48 AM

कॉट्रेल बोल्ड

ट्रेंट बोल्ट ने कॉट्रेल को बोल्ड किया। इसी के साथ वेस्टइंडीज को 9वां झटका लगा। न्यूजीलैंड जीत से महज 1 विकेट दूर। WI 245/9 (45.0)

23 Jun, 19 : 01:31 AM

ब्रैथवेट ने जड़ा अर्धशतक

कार्लोस ब्रैथवेट ने 52 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। वेस्टइंडीज को यहां से जीत के लिए 54 गेंदों में 65 रन की दरकार है। WI 227/8 (41.0)

23 Jun, 19 : 01:19 AM

वेस्टइंडीज को आठवां झटका

39 वें ओवर की पहली ही बॉल पर रोच आउट। इसी के साथ वेस्टइंडीज को आठवां झटका लगा। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए कॉट्रेल आ चुके हैं। WI 211/8 (38.1)

23 Jun, 19 : 01:07 AM

वेस्टइंडीज के 200 रन पूरे

वेस्टइंडीज ने 35वें ओवर में अपने 200 रन पूरे कर किए। क्रीज पर केमार रोच और कार्लोस ब्रैथवेट मौजूद हैं। फिलहाल विंडीज ने 35 ओवर की समाप्ति तक 206 रन बना लिए हैं। टीम को यहां से जीत के लिए 86 रन की दरकार है।

23 Jun, 19 : 12:36 AM

न्यूजीलैंड को सातवीं सफलता

न्यूजीलैंड की टीम को 26.5 ओवर में सातवीं सफलता हाथ लगी। लेविस के स्थान पर बल्लेबाजी के लिए केमार रोच आ चुके हैं। WI 164/7 (27)

23 Jun, 19 : 12:12 AM

वेस्टइंडीज को चौथा झटका

वेस्टइंडीज की टीम को 23 ओवर की पहली गेंद पर हेटमायर, जबकि अगली बॉल पर जेसन होल्डर के रूप में झटका लगा। लॉकी फर्ग्यूसन ने लगातार दो गेंदों पर शिकार किए। WI 142/4 (22.3)

23 Jun, 19 : 12:03 AM

वेस्टइंडीज को 154 रन की दरकार

क्रिस गेल 72 गेंदों में 77 रन बना चुके हैं। वहीं शिमरॉन हेटमायर भी अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। वेस्टइंडीज को 154 रन की दरकार।

22 Jun, 19 : 11:14 PM

10 ओवर समाप्त

वेस्टइंडीज ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं। क्रिस गेल 41, जबकि शिमरॉन हेटमायर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22 Jun, 19 : 10:37 PM

टारगेट चेज करने उतरा वेस्टइंडीज

टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल और शाई होप बल्लेबाजी के लिए उतरे। टीम ने पहले 2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं।

22 Jun, 19 : 10:14 PM

वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो का मैच

वेस्टइंडीज की टीम शुरू में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद निरंतरता कायम रखने में नाकाम रही और अब बेहतरीन फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला विश्व कप मैच उसके लिए करो या मरो जैसा बन गया है।

22 Jun, 19 : 09:57 PM

न्यूजीलैंड की पारी समाप्त

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 291 रन का टारगेट दिया है। ब्रेथवेट ने आखिरी दो गेंदों पर विकेट चटकाए।

22 Jun, 19 : 09:30 PM

विलियम्सन का विस्फोटक खेल

न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए हैं। विलियम्सन 147 रन पर खेल रहे हैं।

22 Jun, 19 : 08:57 PM

विलियम्सन का शतक

न्यूजीलैंड ने 38.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 184 रन बना लिए हैं। विलियम्सन 104 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22 Jun, 19 : 08:20 PM

न्यूजीलैंड मजबूत हालत में

न्यूजीलैंड की टीम ने 31.1 ओवर में 151 रन बना लिए हैं। टेलर-विलियम्सन के बीच 144 रन की साझेदारी हो चुकी है। टीम के पास फिलहाल 8 विकेट शेष हैं।

22 Jun, 19 : 07:48 PM

नर्स को सौंपी गई गेंदबाजी

नर्स को गेंदबाजी सौंप दी गई है। पहली दो गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। अगली दो गेंदें डॉट। इस ओवर से कुल 4 रन। NZ 99/2 (23.0)

22 Jun, 19 : 07:31 PM

मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड

विलियम्सन और रॉस टेलर के बीच 110 गेंदों में 69 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है, जिसके दम टीम मजबूत स्थिति में आ गई है। NZ 76/2 (19.0)

22 Jun, 19 : 07:08 PM

न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे

14.1 ओवर में चौके के साथ न्यूजीलैंड ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। केन विलियम्सन और रॉस टेलर ने टीम को संभाल लिया है।

22 Jun, 19 : 06:38 PM

दबाव में न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने 7.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 25 रन बना लिए हैं। केन विलियम्सन 14, जबकि रॉस टेलर 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

22 Jun, 19 : 06:10 PM

वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ले नर्स, ओसाने थॉमस, केमार रोच और शेल्डन कॉटरेल शामिल हैं।

22 Jun, 19 : 06:10 PM

मैच शुरू

मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच की पहली ही बॉल पर वेस्टइंडीज को सफलता। कॉटरेल की गेंद पर मार्टिन गप्टिल पगबाधा आउट। अगली गेंद पर विलियम्सन ने आते ही चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर मुनरो आउट। वेस्टइंडीज की जोरदार शुरुआत। NZ 10/2 (1.0)

22 Jun, 19 : 05:45 PM

न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड की टीम में मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन समेत ट्रेंट बोल्ट को मौका दिया गया है।

22 Jun, 19 : 05:37 PM

वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ले नर्स, ओसाने थॉमस, केमार रोच और शेल्डन कॉटरेल शामिल हैं।

22 Jun, 19 : 05:33 PM

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

22 Jun, 19 : 05:17 PM

न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज: वनडे भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच: 64

वेस्टइंडीज ने जीते: 30

न्यूजीलैंड ने जीते: 27

कोई परिणाम नहीं: 7

टाई: 0

22 Jun, 19 : 05:15 PM

न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज: वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच: 7

न्यूजीलैंड ने जीते: 4

वेस्टइंडीज ने जीते: 3

टाई: 0

कोई परिणाम नहींं: 0

22 Jun, 19 : 05:14 PM

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की भिड़ंत

आईसीसी वर्ल्ड कप के 29वें मैच में आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने हैं।

Open in app