ICC World Cup 2019: ब्रेक लेना नहीं चाहते स्टार्क, कहा- फिट रहा तो विश्व कप के सभी मैच खेलना चाहूंगा

‘‘अगर मैं फिट हूं तो सभी मैच खेलना चाहूंगा। यह मेरे ऊपर निर्भर नहीं करता लेकिन यह विश्व कप है। निश्चित तौर पर मैं आराम नहीं लेना चाहूंगा।’’

By भाषा | Updated: June 16, 2019 15:39 IST

Open in App

अंक तालिका के शीर्ष पर चल रहा ऑस्ट्रेलिया इस हफ्ते अपने मुख्य तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को आराम दे सकता है, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उनका आराम का कोई इरादा नहीं है। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में ब्रेट ली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज स्टार्क ने कहा कि वह ब्रेक लेना नहीं चाहते क्योंकि मौजूदा विश्व कप में 13 विकेट से साथ वह सबसे सफल गेंदबाज हैं।

आईसीसी की वेबसाइट ने स्टार्क के हवाले से कहा, ‘‘अगर मैं फिट हूं तो सभी मैच खेलना चाहूंगा। यह मेरे ऊपर निर्भर नहीं करता लेकिन यह विश्व कप है। निश्चित तौर पर मैं आराम नहीं लेना चाहूंगा।’’

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में अब तक अपने पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 87 रन की जीत के दौरान 55 रन देकर चार विकेट चटकाने वाले स्टार्क ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हमने जीत दर्ज की।’’ स्टार्क का इकोनामी रेट बाकी साथी गेंदबाजों से कुछ अधिक है लेकिन यह तेज गेंदबाज इससे परेशान नहीं है और उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य टीम को विकेट दिलाना है।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपमिशेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या