IND vs WI: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन-लारा का रिकॉर्ड, बने सबसे तेज 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 37वां रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 27, 2019 4:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली बने सबसे तेज 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजविराट कोहली ने 417 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए बनाया रिकॉर्डकोहली ने सचिन और लारा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 453 पारियों में बनाया था ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को मैनचेस्टर में एक नया इतिहास रच दिया। कोहली इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम के लिए 37वां रन बनाते ही सबसे तेज 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

कोहली ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 12वें और सचिन तेंदुलकर (34357) और राहुल द्रविड़ (24028) के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। 

कोहली ने तोड़ा सचिन, लारा का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने ये उपलब्धि अपनी 417वीं पारी में हासिल की और उन्होंन दो महान बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 453 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। 

इस मैच से पहले कोहली ने 131 टेस्ट पारियों में 6613 रन, 223 वनडे पारियों में 11087 रन और 67 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2263 रन बनाए थे।

इस वर्ल्ड कप में लगातार तीन अर्धशतक जड़ चुके कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शुरुआत की और 4 चौकों की मदद से 37 रन पर पहुंचते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

सबसे तेज इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग अब चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 464 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

सबसे तेज 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली-417 पारियां*

सचिन तेंदुलकर-453 पारियां

ब्रायन लारा-453 पारियां

रिकी पॉन्टिंग-464 पारियां

सचिन के नाम है सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन का रिकॉर्ड

दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 782 पारियों में 34357 रन बनाए हैं, इसके बाद कुमार संगकारा 666 पारियों में 28016 रन का नंबर है जबकि रिकी पॉन्टिंग 668 पारियों में 27483 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर-34357 रनकुमार संगकारा-28016 रनरिकी पॉन्टिंग-27483 रनमहेला जयवर्धने-25957 रनजैक कैलिस-25534 रनराहुल द्रविड़-24038 रनब्रायन लारा-22358 रनसनथ जयसूर्या-21032 रनशिवनारायण चंद्रपॉल-20988 रनइंजमाम उल हक-20580 रनएबी डिविलियर्स-20014 रनविराट कोहली-20000*

वर्तमान खिलाड़ियों में कोहली के नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन

सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 524 पारियों में 19168 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला 436 पारियों में 18592 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

कोहली ने जड़ा इस वर्ल्ड कप में लगातार चौथा अर्धशतक 

कोहली ने इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 55 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अपना 53वां वनडे अर्धशतक बनाते हुए इस वर्ल्ड कप में अपना लगातार चौथा अर्धशतक जड़ा। 

कोहली इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं और पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद उन्होंने इस मैच समेत चार लगातार अर्धशतक जड़े हैं। इस मैच से पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77 और अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। 

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs वेस्टइंडीजआईसीसी वर्ल्ड कपसचिन तेंदुलकरब्रायन लारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या