IND vs WI: विराट कोहली नए वर्ल्ड रिकॉर्ड से 37 रन दूर, सचिन-लारा को पीछे छोड़ नया इतिहास रचने का मौका

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान सचिन और लारा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रचने का मौका होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 26, 2019 9:57 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली के पास सचिन-लारा का सबसे तेज 20 हजार इंटरनेशनल रन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौकासचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने ये उपलब्धि क्रमश: 453-453 पारियों में हासिल की थीविराट कोहली ने अब तक 416 पारियों में 19963 इंटरनेशल रन बनाए हैं

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक और शानदार रिकॉर्ड से मज 37 रन दूर हैं। भारतीय टीम गुरुवार (27 जून) को जब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी तो कोहली के पास सबसे तेज 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाला बल्लेबाज बन जाने का मौका होगा। 

अगर कोहली, जिनके नाम अभी 19963 रन दर्ज हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 12वें बल्लेबाज और सचिन तेंदुलकर (34,357 रन) और राहुल द्रविड़ (24,208 रन) के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।  

कोहली के पास सचिन-लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

कोहली के नाम अब तक 11087 वनडे रन, 6613 टेस्ट रन और 2263 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। उनके पास सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। 

सचिन और लारा ने सबसे तेज 453 पारियों में इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की थी। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग हैं, जिन्होंने 468 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

वहीं कोहली के नाम अभी तक 416 पारियों (131 टेस्ट, 223 वनडे, 62 टी20 इंटरनेशनल) में 19963 इंटरनेशनल रन दर्ज 

सबसे तेज 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर-453 पारियां

ब्रायन लारा-453 पारियां

रिकी पॉन्टिंग-468 पारियां

विराट कोहली-416 पारियां (19963 रन)*

कोहली इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में रहे हैं, हालांकि वह कोई शतक नहीं जमा पाए हैं, लेकिन भारत की पिछली तीन जीत में लगातार तीन अर्धशतक जड़े हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77 और अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन के स्कोर शामिल हैं। 

विराट कोहली, के लिए हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना आसान नहीं होगा, जिसके पास कप्तान जेसन होल्डर, शेल्डन कॉटरेल और केमार रोच के रूप में तेज गेंदबाजों की शानदार तिकड़ी मौजूद है। 

वहीं भारतीय टीम को मंगलवार को मैनचेस्टर में हो रही बारिश की वजह से इंडोर ट्रेनिंग करनी पड़ी। इसी मैदान पर टीम इंडिया को 27 जून को वेस्टइंडीज से भिड़ना है।

टॅग्स :विराट कोहलीआईसीसी वर्ल्ड कपभारत Vs वेस्टइंडीजसचिन तेंदुलकरब्रायन लारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या