ICC World Cup, Ind vs WI: भारत ने दर्ज की बड़ी जीत, वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराया

ICC World Cup 2019, IND vs WI Live Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: June 27, 2019 22:16 IST

Open in App

विराट कोहली (72) और एमएस धोनी (नाबाद 56) की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मुकाबले में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत की टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम इस हार के बाद सेमीफाइनल की दौर से बाहर हो गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम की यह 6 मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम 11 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। भारतीय टीम का एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं वेस्टइंडीज की टीम को सातवें मैच में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और विंडीज टीम अब तक सिर्फ एक मैच जीत पाई है। विंडीज टीम के सिर्फ तीन अंक हैं।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया और विंडीज को 269 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और पूरी टीम 34.2 ओवरों में 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

दोनों टीमें इस प्रकार है:

भारत:विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, सुनील अंबरीश, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, कार्लोस ब्रेथवेट, फाबियान एलेन, केमार रोच, शेल्डन कोट्रेल और ओशान थॉमस।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपएमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमभारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या