IND vs BAN: शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की हार के बावजूद रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ मैच के दौरान किया कमाल, बने ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 3, 2019 11:45 AM2019-07-03T11:45:22+5:302019-07-03T12:09:10+5:30

ICC World Cup 2019: India vs Bangladesh: Shakib Al Hasan writes new history, becomes first player to make this record | IND vs BAN: शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की हार के बावजूद रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ 66 रन की शानदार पारी खेली

googleNewsNext
Highlightsशाकिब अल हसन बने एक वर्ल्ड कप में 500 प्लस रन बनाने और 10 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटरशाकिब ने भारत के खिलाफ मैच में 66 रन की पारी खेलने के अलावा ऋषभ पंत का विकेट भी झटकाशाकिब इस वर्ल्ड कप में अब तक 542 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट भी झटक चुके हैं

स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में भारत के खिलाफ शानदार 66 रन की पारी खेली। हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद बांग्लादेशी टीम 28 रन से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। 

लेकिन इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे शाकिब ने इस मैच में एक और दमदार पारी से नया इतिहास रच दिया।

शाकिब ने भारत के खिलाफ मैच में रचा नया इतिहास

भारत के खिलाफ 66 रन की पारी के दौरान शाकिब अल हसन ने इस वर्ल्ड कप में अपने 500 रन पूरे किए और इसके साथ ही वह एक वर्ल्ड कप में 500 प्लस रन बनाने और 10 विकेट प्लस विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।

शाकिब इस वर्ल्ड कप में 8 पारियों में अब तक 542 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट भी झटक चुके हैं। वह इस वर्ल्ड कप में अब तक दो शतक और चार अर्धशतक जड़ चुके हैं। भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने 66 रन की पारी खेलने के अलावा उन्होंने ऋषभ पंत को आउट किया।

यही नहीं इस मैच के दौरान शाकिब ने इस वर्ल्ड कप में अपना छठा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया और वह एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 7 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था। 

एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

7 - सचिन तेंदुलकर, 2003
6 - शाकिब अल हसन, 2019*

एजबेस्टन में मंगलवार को खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा (104) के शतक और केएल राहुल (77) के अर्धशतक की मदद से भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 314 का स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 48 ओवर में 286 के स्कोर पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए शाकिब ने सबसे अधिक 66 रन बनाए जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 सर्वाधिक 4 विकेट झटके।

Open in app