IND vs AUS: रोहित-कोहली के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, तीन-तीन बार किया है आउट

Nathan Coulter-Nile: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारत के स्टार बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के खिलाफ खास तौर पर सतर्क रहना होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 9, 2019 10:33 AM2019-06-09T10:33:00+5:302019-06-09T10:34:07+5:30

ICC World Cup 2019, India vs Australia, Virat Kohli, Rohit Sharma should beware of Nathan Coulter-Nile, Know why | IND vs AUS: रोहित-कोहली के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, तीन-तीन बार किया है आउट

नाथन कॉल्टर नाइल ने वनडे में कोहली और रोहित को तीन-तीन बार किया है आउट

googleNewsNext
Highlightsरोहित और विराट कोहली के सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं नाथन कूल्टर नाइलकूल्टर नाइल ने रोहित और कोहली को वनडे में तीन-तीन बार आउट किया हैकूल्टर नाइल ये कमाल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल एकमात्र गेंदबाज हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले मैच में भले ही असली मुकाबला तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस और भारत के स्टार बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच माना जा रहा हो लेकिन एक तीसरा तेज गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों के लिए कहीं बड़ा खतरा साबित हो सकता है। इस तीसरे गेंदबाज का नाम है, नाथन कूल्टर नाइल।

नाथन कूल्टर नाइल का रोहित और कोहली के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड किसी भी वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज से कहीं बेहतर है। 

कोहली और रोहित के खिलाफ कूल्टर नाइल का शानदार रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में जहां कोहली को पैट कमिंस ने 4 बार और नाथन लायन ने 7 बार (किसी भी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक) आउट किया है। तो वहीं वनडे में कूल्टर नाइल ने कोहली को तीन बार आउट किया है। 

साथ ही नाथन कूल्टर नाइल ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने कोहली और रोहित दोनों को ही वनडे में तीन-तीन बार आउट किया है। 

कोहली और रोहित के खिलाफ नाथन कूल्टर नाइल की संयुक्त औसत 21.83 है जो कमिंस (58.66) और स्टार्क (81.00) से कहीं बेहतर है।

इतना ही नहीं नाथन कूल्टर नाइल ने आईपीएल में 21 गेंदों में कोहली और रोहित को संयुक्त रूप से तीन बार आउट किया है। 

नाथन कूल्टर नाइल ने गुरुवार को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ आठवें नंबर पर उतरते हुए 92 रन की जोरदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 15 रन से करीबी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। लेकिन अब तक दो मैचों में कूल्टर नाइल 18 ओवरों में 106 रन खर्च करने के बावजूद एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।

इस रिकॉर्ड को देखते हुए गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल नाथन कूल्टर नाइल पर भारत के खिलाफ मैच में बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। वह खुद भी इस बात से वाकिफ हैं और ये पूछे जाने पर कि क्या टीम में उनकी जगह सुरक्षित है, उन्होंने कहा, 'नहीं, मैंने 70 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया।'

कूल्टर नाइल ने कहा, 'हमारे पास दो विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। मैं टीम में रन बनाने के लिए नहीं हूं, उम्मीद है कि टॉप ऑर्डर ये काम करे, तो मुझे हैरानी नहीं होगी, अगर अगले मैच से मुझे बाहर कर दिया जाए।' 

उन्होंने कहा, 'मैं टीम में विकेट लेने के लिए हूं और दो मैचों में मैं विकेट नहीं ले पाया हूं। तो देखना होगा कि हम कैसे आगे बढ़ते हैं।'

Open in app