ICC World Cup 2019, IND vs AUS: धवन के अंगूठे में लगी चोट लगी, मैदान पर नहीं उतरे फील्डिंग के लिए

ICC World Cup 2019, IND vs AUS: धवन के अंगूठे पर टेप लगी हुई थी और ऐहतियातन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान उन्होंने क्षेत्ररक्षण नहीं किया। रविंद्र जडेजा उनकी जगह क्षेत्ररक्षण करने उतरे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 09, 2019 10:20 PM

Open in App

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बल्लेबाजी करने के बाद अंगूठे की चोट के चलते 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण नहीं कर सके। धवन के नाथन कोल्टर नाइल की गेंद पर बायें हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके लिये चिकित्सीय उपचार करवाना पड़ा।

फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ब्रेक के दौरान उनकी जांच करते रहे, जिससे उन्होंने शतकीय पारी खेली। उनके अंगूठे पर टेप लगी हुई थी और ऐहतियातन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान उन्होंने क्षेत्ररक्षण नहीं किया। रविंद्र जडेजा उनकी जगह क्षेत्ररक्षण करने उतरे।

बता दें कि मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित ने पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की। रोहित 70 गेंदों में 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं धवन ने 109 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेली।

इसके बाद विराट कोहली ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के खाते में 82 रन जोड़े। वहीं हार्दिक पंड्या ने 48, जबकि महेंद्र सिंह धोनी 27 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल को छठे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने 3 गेंदों में नाबाद 11 रन ठोके। विपक्षी टीम की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन कुल्टर नाइल को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाआईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीरोहित शर्माएरॉन फिंचएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या