IND vs AFG: विराट कोहली पर आईसीसी ने लगाया मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना, जानिए वजह

Virat Kohli: भारतीय कप्तान विराट कोहली पर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर लगा जुर्माना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 23, 2019 2:46 PM

Open in App

भारतीय कप्तान विराट कोहली पर शनिवार को साउथम्पटन में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। 

कोहली को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के समर्थन कर्मियों से, 'एक इंटरनेशनल मैच के दौरान ज्यादा अपील करने' से संबंधित है।

विराट कोहली पर क्यों लगा जुर्माना

शनिवार की घटना अफगानिस्तान की पारी के 29वें ओवर में हुई, जब कोहली एक एलबीडब्ल्यू निर्णय को लेकर आक्रामक तरीके से अंपायर अलीम डार की तरफ बढ़े थे। 

कोहली ने अपनी गलती मानते हुए एमिरेट्स आईसीसी के मैच रेफरियों के एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा दी गई सजा स्वीकार कर ली, जिसके बाद इस मामले में किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

इस घटना की वजह से कोहली के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया, जो सितंबर 2016 में संशोधित कोड को शुरू किए जाने के बाद से उनका दूसरा अपराध था। 

कोहली के खाते में अब दो डिमेरिट अंक दर्ज हो गए हैं, इससे पहले उन्हें एक डिमेरिट अंक 15 जनवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रिटोरिया टेस्ट में मिला था। 

मैदानी अंपायरों अलीम दार और रिचर्ड लिंगवर्थ, तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबॉरो और तौथे अधिकारी माइकल गॉफ ने ये चार्ज लगाया था। 

भारत ने साउथम्पटन में खेले गए इस मैच में विराट कोहली की 67 रन की पारी की मदद से 50 ओवर में 224/8 का स्कोर बनाते हुए अफगानिस्तान को 49 ओवर में 213 के स्कोर पर रोकते हुए मैच 11 रन से जीत लिया था। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने हैट-ट्रिक समेत 4, जबकि बुमराह, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके थे। 

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया 5 मैचों में 4 जीत और 9 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

टॅग्स :विराट कोहलीआईसीसीआईसीसी वर्ल्ड कपअफगानिस्तान क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या