World Cup इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले कप्तान बने विराट कोहली

ICC World Cup 2019, IND vs ENG: विराट कोहली 77 टेस्ट की 131 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6613 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 20 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 30, 2019 10:00 PM

Open in App

इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को विश्व कप-2019 के 38वें मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 76 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 66 रन की पारी खेली। इस इनिंग के साथ ही कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली अब विश्व कप इतिहास में लगातार 5 फिफ्टी लगाने वाले पहले कप्तान बन चुके हैं। कोहली ने पिछली 5 इनिंग में 82, 77, 67, 72 और 66 रन बनाए हैं।

विराट कोहली 77 टेस्ट की 131 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6613 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 20 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 233 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 37 बार नाबाद रहते हुए विराट 11225 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 41 सेंचुरी और 54 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 67 मुकाबलों में 20 अर्धशतक की मदद से 2263 रन बना चुके हैं।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की। रॉय 57 गेंदों में 66, जबकि बेयरस्टो 109 बॉल पर 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए। इन खिलाड़ियों के दम इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन का स्कोर खड़ा किया।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमबीसीसीआईविराट कोहलीरोहित शर्माजॉनी बेयरस्टोजेसन रॉय

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या