ENG vs BAN: शतक ठोकने के बाद शाकिब अल हसन का खुलासा, 'नंबर तीन पर बैटिंग के लिये मुझे कई लोगों को मनाना पड़ा'

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा है कि उन्हें नंबर 3 पर बैटिंग के लिए अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को मनाना पड़ा

By भाषा | Published: June 9, 2019 03:54 PM2019-06-09T15:54:03+5:302019-06-09T15:55:46+5:30

ICC World Cup 2019: I had to convince a lot of people to bat at No. 3, says Shakib Al Hasan | ENG vs BAN: शतक ठोकने के बाद शाकिब अल हसन का खुलासा, 'नंबर तीन पर बैटिंग के लिये मुझे कई लोगों को मनाना पड़ा'

शाकिब अल हसन ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक

googleNewsNext
Highlightsशाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश की हार में खेली थी 121 रन की पारीइस वर्ल्ड कप में 260 रन बनाकर शाकिब सबसे ज्यादा रन बनाने वालों बल्लेबाजों में टॉप पर हैं

कार्डिफ, नौ जून: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा कि वह बल्लेबाजी क्रम में नंबर तीन पर उतरने का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं लेकिन इसके लिये उन्हें अपनी टीम के साथियों को समझाना पड़ा था। शाकिब ने विश्व कप में अब तक जो तीन मैच खेले हैं उन सभी में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है और बल्लेबाजी क्रम में नंबर पांच के बजाय ऊपरी क्रम में नंबर तीन पर आने का टीम को फायदा मिल रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को गेंदबाजी का भी आगाज करने वाले इस ऑलराउंडर ने स्वीकार किया कि उन्हें टीम में हर किसी को समझाना पड़ा कि उनके बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने से टीम को फायदा मिलेगा। शाकिब ने कहा, 'हां, मुझे हर किसी को समझाना पड़ा। अगर मैं एक मैच में रन नहीं बनाता तो उन्हें लगता कि इसे नंबर पांच पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। यह उसके लिये उपयुक्त स्थान है। यह अलग तरह की चुनौती है। आपको इस तरह की चुनौतियों का सामना करना चाहिए।' 

उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं अभी इसका पूरा लुत्फ उठा रहा हूं और अभी यह शुरुआत है तथा मुझे बल्ले और गेंद से अधिक से अधिक योगदान देने की जरूरत है।' शाकिब की 121 रन की पारी के बावजूद बांग्लादेश मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 106 रन से हार गया था।

उन्होंने कहा, 'मैं परिणाम से निराश हूं और विशेषकर जिस तरह से हमने गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि हमने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी।' शाकिब ने कहा, 'हमें इस मैच में भी बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद थी लेकिन इंग्लैंड ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। उसके बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। जिस तरह से उनकी सलामी जोड़ी ने शुरुआत की और जिस तरह से जोस बटलर ने पारी का समापन किया वह मुझे लगता है कि मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।'

Open in app