World Cup में सभी 9 मैच क्यों हारी अफगानिस्तान की टीम, आखिरी मुकाबले के बाद कप्तान ने किया खुलासा

अफगानिस्तान की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में खेले 9 मैचों में एक भी मैच में जीत नहीं दर्ज कर पाई।

By भाषा | Updated: July 5, 2019 18:34 IST

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा।अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2019 के सभी 9 मैचों में हार गई।

लीड्स, पांच जुलाई। अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने विश्व कप में अपनी टीम के लगातार लचर प्रदर्शन के बाद विश्व क्रिकेट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच फिटनेस के महत्व पर जोर दिया। अफगानिस्तान ने विश्व कप में अपने सभी नौ मैच गंवाये। उसे गुरुवार को अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज से 23 रन से हार का सामना करना पड़ा।

गुलबदीन ने कहा, ‘‘फिटनेस बड़ा मसला है, लड़के संघर्ष कर रहे हैं। अगर आप पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं तो आपको हर विभाग में फिट होना चाहिए। अगर आप फिट नहीं हैं तो कुछ भी अच्छा नहीं होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस विश्व कप में काफी कुछ सीखा है और जानते हैं कि हमें सुधार करने के लिये क्या करना है। हम सकारात्मक पहलुओं पर गौर करके कड़ी मेहनत जारी रखेंगे। हमने कम समय में एक टीम के रूप में काफी कुछ हासिल किया है तथा इस विश्व कप के बाद हमारी क्रिकेट का अंत नहीं हो रहा है।’’

टॅग्स :गुलबदीन नायबआईसीसी वर्ल्ड कपअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या