ICC World Cup 2019: खिताबी रेस से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया, कप्तान एरॉन फिंच ने बताया सबसे शर्मनाक प्रदर्शन

ICC World Cup 2019: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उनका प्रदर्शन इस विश्व कप का सबसे खराब था। पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में आठ विकेट से पराजय मिली।

By भाषा | Updated: July 12, 2019 13:30 IST2019-07-12T13:30:34+5:302019-07-12T13:30:34+5:30

ICC World Cup 2019: Finch admits Australia were 'totally outplayed' by England | ICC World Cup 2019: खिताबी रेस से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया, कप्तान एरॉन फिंच ने बताया सबसे शर्मनाक प्रदर्शन

ICC World Cup 2019: खिताबी रेस से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया, कप्तान एरॉन फिंच ने बताया सबसे शर्मनाक प्रदर्शन

कप्तान एरॉन फिंच को पिछले 12 महीने में ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्रगति पर फख्र है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उनका प्रदर्शन इस विश्व कप का सबसे खराब था। पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में आठ विकेट से पराजय मिली। फिंच ने कहा, ‘‘हमने पिछले 12 महीने में टीम के रूप में काफी तरक्की की है और मुझे फख्र है कि हम यहां तक पहुंचे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां जीतने आए थे और मुझे दुख है कि इसका अंत इस तरह हुआ। यह पूरे विश्व कप में हमारा सबसे खराब प्रदर्शन था।’’ फिंच ने कहा कि इंग्लैंड ने उसे पूरी तरह से उन्नीस साबित कर दिया। 

उन्होंने कहा, ‘‘पहले दस ओवर में खेल बदल गया। आप कितना भी विश्लेषण कर लीजिए लेकिन हकीकत यही है कि हम खराब खेले। स्टीव और एलेक्स हमें मैच में लेकर आये लेकिन इंग्लैंड ने बहुत उम्दा बल्लेबाजी की।’’ रविवार के फाइनल के बारे में उन्होंने कहा कि कोई कयास लगाना मुश्किल है क्योंकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों जुझारू टीमें हैं।

Open in app