श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 16वां मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। मैच में टॉस तक ना हो सका। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिए गए हैं। अंकतालिका में श्रीलंका अब चौथे स्थान पर आ गई है। इस टीम के चार मैचों में उसके चार अंक हैं। वहीं बांग्लादेश के चार मैचों में तीन अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है।
श्रीलंका को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से मात दिया, लेकिन टीम ने अगले मैच में वापसी की और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
बात बांग्लादेश की करें, तो इस टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया, लेकिन उसके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
टीमें -
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदउल्लाह, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (उपकप्तान), सौम्या सरकार, लिटन दास, शब्बीर रहमान, मेहंदी हसन मिर्जा, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन और अबु जाएद।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, तिसारा परेरा, कुशल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, कुशल मेंडिस, इसुरू उदाना, मिलिंदा श्रीवर्धने, अविष्का फर्नांडो, जीवन मेंडिस, लाहिरू थिरिमाने, जैफ्री वेंडरसे, नुवान प्रदीप और सुरंगा लकमल।
11 Jun, 19 : 06:37 PM
मैच रद्द
बारिश के चलते मैच रद्द कर दिया गया है। मुकाबले में टॉस तक नहीं हो सका। दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बंटे।
11 Jun, 19 : 03:59 PM
बारिश के चलते देरी
बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है। कल का मैच भी बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच नहीं हो सका था।
11 Jun, 19 : 02:35 PM
बारिश के चलते देरी
बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है। कल का मैच भी बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच नहीं हो सका था।
11 Jun, 19 : 02:25 PM
बांग्लादेश का मुकाबला श्रीलंका से
अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश को इसके बाद लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। अब बांग्लादेश टीम का सामना ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 16वें मुकाबले में श्रीलंका से होगा।