World Cup: 7 मैचों के बाद न्यूजीलैंड ने टीम में किए बदलाव, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों को दिया मौका

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 37वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।

By सुमित राय | Published: June 29, 2019 05:58 PM2019-06-29T17:58:32+5:302019-06-29T17:58:32+5:30

ICC World Cup 2019, Aus vs NZ: New Zealand Cricket Team 2 changes against Australia, Know playing XI of both Team | World Cup: 7 मैचों के बाद न्यूजीलैंड ने टीम में किए बदलाव, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों को दिया मौका

World Cup: 7 मैचों के बाद न्यूजीलैंड ने टीम में किए बदलाव

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।केन विलियम्सन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने सात मैचों के बाद टीम में दो बदलाव किए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 37वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। केन विलियम्सन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करेगी।

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी बदलाव के उतर रही है, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने सात मैचों के बाद टीम में दो बदलाव किए हैं। इससे पहले सभी सात मैचौं में न्यूजीलैंड की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी थी। न्यूजीलैंड टीम में मैट हेनरी और कोलिन डी ग्रांडहोम की जगह पर ईश सोढ़ी और हेनरी निकोलस को टीम में जगह दी गई है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जाने से एक कदम दूर है। ऑस्ट्रेलिया ने 7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हासिल किए हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 7 में 5 मैच जीती है और एक मैच हारी है। जबकि भारत के खिलाफ मैच रद्द हो गया था। न्यूजीलैंड की टीम 11 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप में अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं और ऑस्ट्रेलिया ने सात बार न्यूजीलैंड को मात दी है, जबकि तीन बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। विश्व कप में दोनों टीमें पिछली बार (2015) टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ी थी, जब ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब पर कब्जा किया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लायन।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोनिल मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, मिशेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट।

Open in app