ICC Women's World T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच को कब, कहां और कैसे देखें ऑनलाइन और लाइव, जानिए

भारत कभी भी महिलाओं के टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सका है। भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2009 और 2010 में सामने आया था।

By विनीत कुमार | Published: November 09, 2018 4:43 PM

Open in App

नई दिल्ली: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज (शुक्रवार) से हो रहा है। टूर्नामेंट के पहले दिन तीन मुकाबले होने है। पहला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगा। तीसरा मैच वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह तीनों मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होंगे। भारत को इस वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप-बी में रखा गया है।

भारत कभी भी महिलाओं के टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सका है। भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2009 और 2010 में सामने आया था जब टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी। हालांकि, इस बार हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली इस टीम से भारतीय फैंस को काफी उम्मीद है। आइए, हम आपको बताते हैं कि आप ये मैच कब, कैसे और कहां लाइव देख सकते हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच भारतीय समय के अनुसार कितने बजे से मैच शुरू होना है?

यह मैच गयान के प्रोविडेंस स्टेडियम में शुक्रवार (9 नवंबर) को खेला जाना है। भारतीय समय के अनुसार यह मैच रात 8.30 बजे से शुरू होगा। स्थानीय समय के अनुसार तब कैरेबियाई द्वीप पर दिन के 11 बज रहे होंगे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का लाइव मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?

भारत में भारती फैंस यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी, डीडी नेशनल और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं, पाकिस्तान में मैच पीटीवी, बांग्लादेश में चैनल-9, बी टीवी और गाजी टीवी, श्रीलंका में एसएलआरसी चैनल पर देखे जा सकेंगे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच को ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं?

इस मैच को आप ऑनलाइन हॉटस्टार, नाउ टीवी, सुपरस्पोर्ट लाइव पर देख सकेंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्ज, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुंधती रेड्डी।   

न्यूजीलैंड टीम: एमी सैटर्थवेट (कप्तान), सुजी बेट्स, बर्नेडिन बेजुडेंहुट (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, केट इब्राहिम, मैडी ग्रीन, हॉली हडल्सटॉन, हेले जेनसेन, लिग कैसपेरेकस अमीला केर, केटे मार्टिन, एना पीटरसन, हेरियेट रोव, ली ताहुहू, जेस वैटकिन।

टॅग्स :आईसीसी महिला टी-20 विश्व कपहरमनप्रीत कौरस्मृति मंधानाजेमिमा रोड्रिग्जमिताली राज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या