महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से, जानें कब खेला जाएगा मुकाबला

2018 में हुए पिछले टूर्नामेंट में भी यही दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने सामने थी। इंग्लैंड ने 2018 में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को हराया था लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था।

By भाषा | Published: March 3, 2020 05:45 PM2020-03-03T17:45:18+5:302020-03-03T17:45:18+5:30

icc women's t20 world cup: india to face england in Final Match | महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से, जानें कब खेला जाएगा मुकाबला

भारत ग्रुप ए में अपने चारों मैच जीतकर आठ अंक के साथ शीर्ष पर रहा था। (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext
Highlightsभारत महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा इंग्लैंड और भारत के बीच सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा

भारत महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा जो ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे स्थान पर रहा। इस मैच के रद्द होने से दक्षिण अफ्रीका को एक अंक मिला और टीम ग्रुप बी में सात अंक के साथ शीर्ष पर रही।

पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिशों में जुटा भारत ग्रुप ए में अपने चारों मैच जीतकर आठ अंक के साथ शीर्ष पर रहा था। तीन जीत और एक हार से छह अंक जुटाने वाले इंग्लैंड और भारत के बीच सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा।

2018 में हुए पिछले टूर्नामेंट में भी यही दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने सामने थी। इंग्लैंड ने 2018 में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को हराया था लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ग्रुप ए में शीर्ष पर रहे चार बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Open in app