AUS W vs SA W T20: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, इतिहास रचने उतरेंगी ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग

इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत जाती है तो उसकी कप्तान मेग लेनिंग इतिहास रच देंगी और दिग्गजों को पीछे छोड़ देगी। रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में चार बार आस्ट्रेलिया को आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है। वहीं विमेंस टीम में मेग लैनिंग ने भी चार बार टीम को आईसीसी चैंपियन बनाया हैं यानी दोनों कप्तानों के नाम अब तक 4-4 आईसीसी ट्रॉफी है।

By शिवेंद्र राय | Published: February 26, 2023 06:23 PM2023-02-26T18:23:42+5:302023-02-26T18:24:56+5:30

AUS W vs SA W T20 Australia won the toss in the final, decided to bat first | AUS W vs SA W T20: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, इतिहास रचने उतरेंगी ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग

महिला टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

googleNewsNext
Highlightsमहिला टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉसफाइनल में पहले बल्लेबाजी का फैसलापांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से भिड़ रही है

नई दिल्ली:  महिला टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। खिताबी मुकाबले में  ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम देश के लिए पहली बार विश्वकप जीतने की कोशिश करेगी। हालांकि उसका सामना सातवीं बार फाइनल खेल रही ऑस्ट्रेलिया से है।

लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा चुकी है और अब मेजबान टीम बदले की पूरी कोशिश करेगी। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत जाती है तो उसकी कप्तान मेग लेनिंग इतिहास रच देंगी और दिग्गजों को पीछे छोड़ देगी। रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में चार बार आस्ट्रेलिया को आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है। वहीं विमेंस टीम में मेग लैनिंग ने भी चार बार टीम को आईसीसी चैंपियन बनाया हैं यानी दोनों कप्तानों के नाम अब तक 4-4 आईसीसी ट्रॉफी है। अगर आज कंगारू टीम एक बार फिर से विश्वविजेता बनती है तो  कप्तान मेग लेनिंग दुनिया में सबसे ज्यादा विश्वकप जीतने वाली कप्तान बन जाएंगी।

टॉस जीतकर कंगारू टीम की कप्तान मैग लैनिंग ने कहा कि ‘यह अच्छा विकेट है, पूरे दिन ऐसा ही रहेगा। टीम को एक और फाइनल में ले जाना बेहद रोमांचक है। आज क्या होता है यह महत्वपूर्ण है। चुनौती के लिए तैयार रहने की जरूरत है, और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम हैं।’ मुकाबले के लिए दोनो टीमों की अंतिम एकादश कुछ ऐसी है।

दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कैप, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, सुने लुस (सी), एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (डब्ल्यू), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (डब्ल्यू), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (सी), एशलीग गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

Open in app