Women's T20 World Cup: टीम इंडिया ने पहली बार फाइनल में पहुंच रचा इतिहास, सेमीफाइनल हुआ बारिश से रद्द

ICC Women's T20 World Cup: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल रद्द होने की वजह से टीम इंडिया पहली बार वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 5, 2020 11:28 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल रद्दभारतीय टीम ने ग्रुप में टॉप पर होने की वजह से बनाई फाइनल में जगह

भारतीय महिला टीम आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेला जाने वाले सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद भारतीय टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचते हुए नया इतिहास रच दिया है। 

गुरुवार सुबह से ही सिडनी में तेज बारिश हो रही थी। भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे टॉस होना था, लेकिन बारिश की वजह से टॉस को करीब दो घंटे के लिए टाल दिया था और इसे सुबह 11.06 मिनट पर होना था। लेकिन बारिश के नहीं रुकने पर आखिरकार ये मैच रद्द घोषित करना पड़ा। भारतीय टीम 2018 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के ही हाथों 8 विकेट से हारकर खिताबी दौड़ से बाहर हुई थी।

भारत और इंग्लैंड की कप्तानों ने कहा, 'रिजर्व डे होना चाहिए था'

मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने इस तरह से टूर्नामेंट से बाहर होने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार इंग्लैंड को भारी पड़ी। उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए एक रिजर्व डे शायद ज्यादा बढ़िया होता। 

वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मैच बारिश की वजह से रद्द होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि भविष्य में रिजर्व डे होना कहीं ज्यादा अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि उनकी टीम पहले दिन से जानती थी कि उन्हें सभी मैच जीतने होंगे क्योंकि सेमीफाइनल में खेल न होने की स्थिति में इससे फायदा होगा।

भारत मैच रद्द होने पर भी क्यों पहुंचा फाइनल में

सेमीफाइनल रद्द होने के बाद भारतीय टीम ग्रुप ए में चार जीत के साथ शीर्ष पर रहने की वजह से फाइनल में पहुंच गई और गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम बाहर हो गई। इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप में तीन ग्रुप मैच जीतते हुए अपने ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

इस टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को ही सिडनी में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा और अगर वह मैच भी रद्द हुआ तो अपने ग्रुप में टॉप पर रहने की वजह से दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगा।   

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमभारत vs इंग्लैंडखेल समाचार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या